Wednesday , May 31 2023 2:56 AM
Home / Sports / IPL 2023: ‘डबल रोल’ में नजर आएं महेंद्र सिंह धोनी, अपनी ही बॉलिंग पर जड़ा कमाल का छक्का

IPL 2023: ‘डबल रोल’ में नजर आएं महेंद्र सिंह धोनी, अपनी ही बॉलिंग पर जड़ा कमाल का छक्का


सीजन का खुमार सभी क्रिकेट प्रेमियों के बीच में बीच में अभी से देखने को मिलने लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद अब 31 मार्च से लेकर अगले 2 महीने तक सिर्फ IPL का जलवा ही देखने को मिलने वाला है, जिसमें एक बार फिर से सभी की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन पर भी रहने वाली हैं. इसी बीच सीएसके ने अपने सोशल मीडिया पर धोनी का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसको देकर फैंस का सिर भी चकरा गया है.
धोनी के वीडियो ने फैंस को किया कन्फ्यूज – महेंद्र सिंह धोनी इस महीने की शुरुआत में ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ गए थे, जिसमें वह टीम के साथ लगातार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे थे. अब चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते हुए दिखाई दिए हैं.
इस वीडियो की खास बात यह है कि धोनी एक ही समय पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान धोनी ने बल्लेबाजी में कई अलग-अलग तरह के शॉट लगाते हुए दिखाई दिए. सीएसके ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा माही का मल्टीवर्स.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़े बेन स्टोक्स और मोईन अली – आईपीएल 2023 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी खेलते हुए दिखाई देंगे. 24 मार्च को वह बेन स्टोक्स और मोईन अली टीम के साथ जुड़ गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इन 2 खिलाड़ियों के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भी इस सीजन में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. चेन्नई को आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है.

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This