मेगा स्टार जैकी चैन महानायक अमिताभ बच्चन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर जोड़ी जमा सकते हैं। अनीस बज्मी वर्ष 2002 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म आंखें का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। बता दें आंखें में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका थी। आंखें के सीक्वल में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में हैं।
इसके साथ ही अनिल कपूर, अर्जुन रामपाल, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रुका भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। चर्चा है कि आंखें के सीक्वल में जैकी चेन भी होंगे। कहा जा रहा है कि स्क्रिप्ट तय होने के बाद अनीस ने तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू हो जाएगी। फिल्म की कहानी एक कैसिनो के आसपास घूमती है। अनीस पहली बार अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।