Friday , June 9 2023 5:45 PM
Home / News / जापानी प्रधानमंत्री के विमान में लगी आग

जापानी प्रधानमंत्री के विमान में लगी आग


जापानी सरकार के विमान में रविवार को उस समय मामूली आग लग गई जब उसमें स्वयं प्रधानमंत्री शिंजो आबे सवार थे। हालांकि, तुरंत आग बुझा दी गई और किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब आबे टोक्यो से बैंकॉक दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन ‘आसियान’ के शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए बोइंग 777-300ई.आर. विमान में सवार होकर जा रहे थे। विमान के उड़ान भरने के करीब 1 घंटे बाद विमान की आंतरिक घोषणा प्रणाली से अवन में आग की मामूली लपटें निकलने की उद्घोषणा की गई। करीब 10 मिनट बाद दूसरी घोषणा की गई कि आग बुझा दी गई है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This