Thursday , March 28 2024 11:40 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जया बच्‍चन पर जया प्रदा का हमला, बोलीं- ड्रग मामले को लेकर कर रही हैं राजनीति

जया बच्‍चन पर जया प्रदा का हमला, बोलीं- ड्रग मामले को लेकर कर रही हैं राजनीति


सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद कई बॉलीवुड सितारों के बीच खलबली सी मच गई है। ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर संसद में हुई बहस के बाद अब बीजेपी नेता जया प्रदा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जया प्रदा ने बीजेपी सांसद रवि किशन और जया बच्चन के बीच हुई बहस में रवि किशन का साथ दिया है।

जया प्रदा ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि जया जी का बयान मुझे ठीक नहीं लगा। आपको तो अपने घर से आवाज उठानी चाहिए कि मैं युवाओं को संभालूंगी। बच्चन परिवार जो कहता है उसे दुनिया सुनने को तैयार रहती है इसलिए मैं चैलेंज करती हूं कि क्या आप इस ड्रग माफिया को और ड्रग एडिक्टेड युवाओं को संभाल पाएंगी। इतना ही नहीं, जया प्रदा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वो ड्रग मामले को लेकर राजनीति कर रही है।

जया प्रदा ने आगे कहा कि मैं राज्यसभा सांसद जया बच्चन जी की भावनाओं का सम्मान करती हूं, लेकिन जया बच्चन जी की भावनाओं में सिर्फ राजनीति दिखाई देती है क्योंकि जिन अमर सिंह साहब ने बच्चन परिवार की मुसीबत के समय साथ दिया। लेकिन जब अमर सिंह साहब जिंदगी और मौत की लड़ाई सिंगापुर में लड़ रहे थे, तब जया बच्चन जी की भावनाएं उस समय दिखाई नहीं दी।

जया प्रदा जी ने कहा कि सुशांत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल का जो मामला सामने आया है। वह बहुत ही दुख की बात है, क्योंकि पंजाब से लेकर नेपाल तक ड्रग्स की तस्करी हो रही है और देश की युवा पीढ़ी इससे बर्बाद हो रही है। ड्रग्स का इस्तेमाल चाहे फिल्म इंडस्ट्री में हो रहा हो या समाज के किसी भी वर्ग में उसको रोकना बहुत जरूरी है। फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग नहीं लेता है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद होने से बचाना भी जरूरी है। सरकार को ड्रग्स को रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए। इस पर किसी को भी राजनीति नहीं करना चाहिए।

रवि किशन ने दिया था ये बयान
सोमवार को शुरू हुए सत्र में रवि किशन ने कहा कि ‘भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत काफी ज्यादा है। कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे कि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके।

रवि किशन के बयान पर जया बच्चन की प्रतिक्रिया
रवि किशन के बयान के बयान के बाद जया बच्चन ने कहा, ‘कल हमारे एक संसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलिवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।’ जया बच्चन के इस बयान पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मुंबई में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बंगलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हेमा ने किया जया का समर्थन, कहा- ऐसे टारगेट करना ठीक नहीं
हेमा मालिनी का कहना है कि जया बच्चन ने पार्लियामेंट में जो कहा वह उससे सहमत हैं। हेमा ने कहा, कई इंडस्ट्रीज और दुनिया में कई जगह ये सब होता है। जाहिर सी बात है कि हमारी इंडस्ट्री में भी हुआ होगा इसका यह मतलब नहीं कि पूरी इंडस्ट्री खराब है। जिस तरह से लोग टारगेट कर रहे हैं यह बिल्कुल ठीक नहीं है।

कंगना ने भी जया बच्चन पर बोला था हमला
कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘जया जी, क्या आप ऐसा ही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को पीटा जाता, टीनेज में ड्रग दिया जाता और मोलेस्ट किया जाता। क्या आप तब भी ऐसा ही कहतीं अगर अभिषेक को लगातार बुली किया जाता और अपने हैरसमेंट की लगातार शिकायत करते और फिर एक दिन खुद को फांसी पर चढ़ा लेते? थोड़ी सहानुभूति हमारे लिए भी दिखाइए।