हरिंदर सिक्का की किताब ‘‘कॉलिंग सहमत’’ पर आधारित मेघना गुलजार की अगली फिल्म में अभिनेता विकी कौशल अदाकारा आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकते हैं ।
अपनी पिछली बहुप्रशंसित फिल्म ‘‘तलवार’’ के बाद मेघना सिक्का की किताब पर आधारित अगली फिल्म पर काम कर रही हैं । इसमें एक कश्मीरी महिला की कहानी होगी जिसकी शादी सीमा पार एक सैन्य अधिकारी से होती है जिसने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान मूल्यवान सूचनाओं के साथ भारतीय खुफिया जानकारी दी थी। अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है और अगले महीने इस पर काम शुरू होने की संभावना है । इसे जंगली पिक्चर और धर्मा प्रोडक्शंस साथ मिलकर बना रहे हैं ।