Monday , March 17 2025 5:35 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मलेशिया पीएम करेंगे शबाना आजमी को सम्मानित

मलेशिया पीएम करेंगे शबाना आजमी को सम्मानित


मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी को मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक द्वारा मुंबई में एक बिजनेस लिडर्स सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। शबाना ने ट्वीट किया, ‘‘इकोनॉमिक टाइम्स एशियाई बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव के लिए कुआलालंपुर के लिए रवाना हो रही हूं, जहां मुझे मलेशिया के प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे।’’

अभिनेत्री (67) समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम रवाना हुईं। सम्मेलन का आयोजन बुधवार और गुरुवार को किया जाएगा। शबाना को इससे पहले ‘द ब्लैक प्रिंस’ में देखा गया था, जहां वह महारानी जिंद कौर की भूमिका में नजर आई थीं।