Friday , March 29 2024 3:04 AM
Home / Sports / MI vs DC: दिल्ली को हरा फिर पॉइंट टेबल में टॉपर बनी मुंबई, ये रहे मैच के टर्निंग पॉइंट

MI vs DC: दिल्ली को हरा फिर पॉइंट टेबल में टॉपर बनी मुंबई, ये रहे मैच के टर्निंग पॉइंट


पॉइंट टेबल की जंग में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर भारी पड़ी। आईपीएल-2020 के 27वें मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 10 अंकों के साथ रन-रेट के आधार पर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैच की बात करें तो दिल्ली ने शिखर धवन (नाबाद 69) की फिफ्टी के दम पर 4 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (53) और मैन ऑफ द मैच क्विंटन डि कॉक (53) की फिफ्टी की बदौलत 5 विकेट पर 166 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
फीकी रही रहाणे का दिल्ली के लिए डेब्यू, पृथ्वी भी सस्ते में आउट
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव का विकेट गंवा दिया जो ट्रेंट बोल्ट (36 रन देकर एक विकेट) की दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर शार्ट कवर पर क्रुणाल पंड्या (26 रन देकर दो विकेट) को कैच देकर पविलियन लौट गए। दिल्ली के लिए पहला मैच खेलने वाले अजिंक्य रहाणे (15 रन, तीन चौके) भी जल्दी आउट हो गए। स्कोर दो विकेट पर 24 रन हो गया।
​अय्यर और धवन ने जोड़े 85 रन
अब अय्यर और धवन क्रीज पर थे। टीम ने पॉवरप्ले में दो विकेट गंवाकर 46 रन बनाए। अय्यर और धवन दोनों ने आराम से एक दो रन जुटाने के अलावा बीच बीच में शॉट लगाकर अच्छी साझेदारी बनाना शुरू किया। 10 ओवर तक टीम का स्कोर दो विकेट पर 80 रन था। धवन और अय्यर ने 10.2 ओवर में तीसरे विकेट के लिए 85 रन की भागीदारी निभायी।
​धवन की टूर्नमेंट में पहली फिफ्टी
धवन ने 16वें ओवर में बोल्ट की गेंद को चौके के लिये पहुंचाने के बाद अगली गेंद पर एक रन लेकर 39 गेंद में चार चौके और एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में तीन चौके से 16 रन बने। दिल्ली की टीम हालांकि अंतिम चार ओवरों में ज्यादा रन नहीं जुटा सकी जिसमें उसने 35 रन बनाये। एलेक्स कैरी दूसरे छोर पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
​रोहित 5 रन पर लौटे
औसत टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (5) बड़ी हिट लगाने के चक्कर में अक्षर पटेल की गेंद पर कागिसो रबाडा के हाथों सीमारेखा पर कैच कर लिए गए। इस तरह मुंबई के लिए अपना 150वां मैच खेलने वाले रोहित बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके।
​डि कॉक की धांसू फिफ्टी

रोहित के आउट होने का हालांकि क्विंटन डि कॉक पर बहुत असर नहीं हुआ। उन्होंने अश्विन को सिक्स लगाने के बाद नॉर्त्जे को एक ओवर में दो छक्के जड़े। 9वें ओवर की चौथी गेद पर चौका जड़ते हुए क्विंटन डि कॉक ने हाफ सेंचुरी पूरी की। यह उनकी पिछले 3 मैचों में दूसरी फिफ्टी रही। हालांकि, जोरदार फॉर्म में दिख रहे क्विंटन डि कॉक को आर. अश्विन ने पृथ्वी साव के हाथों लपकवाते हुए फाइट का द एंड किया। वह 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए।

सूर्यकुमार की तूफानी फिफ्टी ने कर दिया खेल

डि कॉक के जाने के बाद मोर्चा संभाला सूर्यकुमार यादव ने। उन्होंने धांसू बैटिंग करते हुए महज 30 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर रबाडा को छक्का लगाकर इस आंकड़े को पार किया, लेकिन इसी ओवर में वह बड़ी हिट लगाने के चक्कर में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 32 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 53 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने अपना काम कर दिया था और मुंबई मजबूत स्थिति में थी। जब वह आउट हुए तो टीम का स्को 130 रन थे।

हार्दिक और ईशान हुए आउट, पर नहीं पड़ा कोई फर्क

बर्थडे बॉय हार्दिक पंडया (0) को मार्कस स्टॉयनिस ने आउट किया, जबकि 15 गेंदों में तूफानी 28 रन बनाने वाले ईशान किशन को कागिसो रबाडा ने चलता किया। किशन ने दो चौके और दो छक्के जड़े। हालांकि, इन दोनों विकेट का कोई खास फर्क नहीं पड़ा।

आखिर ओवर में चाहिए थे 7 रन, क्रुणाल ने जड़ा विजयी चौका
मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और उसने दो गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। क्रुणाल पंड्या ने मार्कस स्टॉयनिस को विनिंग फोर जड़ा। पोलार्ड 11 और क्रुणाल पंड्या 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली की पारी: 4 विकेट पर 162 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट पर 162 रन बनाए। उसके लिए शिखर धवन ने सबसे अधिक नाबाद 69 रन की पारी खेली। धवन ने 52 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का जड़कर फॉर्म में वापसी की जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान अय्यर ने 33 गेंद में 42 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल थे।