Wednesday , September 18 2024 7:14 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ में डेब्यू करेंगी मोनी रॉय

अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ में डेब्यू करेंगी मोनी रॉय


मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ में टीवी की हिट एक्ट्रेैस मॉनी रॉय के होने की खबर थी। बता दें, अब यह फाइनल हो चुका है। मॉनी रॉय और अक्षय कुमार इस अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग 20-25 अगस्त से शुरु होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मौनी फिल्म में बिलकुल अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को रीमा कगती ने डायरेक्ट और रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बता दें कि ये एक बायोपिक है जो हॉकी कोच बलबीर सिंह के जीवन पर आधारित होगी। बलबीर सिंह ओलपिंक विजेता रहे चुके हैं। अक्षय फिल्म में बलबीर सिंह के किरदार में नजर आएंगे।