Saturday , April 20 2024 7:04 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मुसलमानों को देशद्रोही समझना ठीक नहीं: नसीरुद्दीन शाह

मुसलमानों को देशद्रोही समझना ठीक नहीं: नसीरुद्दीन शाह


मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपने एक लेख में खुलकर भारत में मुस्लिमों के हालात पर बात की। अपने इस लिखे गए लेख में उन्होंने अपने निजी राय को भी रखा। नसीरूद्दीन शाह ने लिखा है कि “मुझे याद नहीं है कि कैसे मुसलमानों को संदेह की नजर से देखना शुरू किया गया। नवजात मुस्लिम बच्चे के कानों में पहली आवाज या जो आज़ान की जाती है या फिर कलमे की। मेरे कानों में कौन सी आवाज गई थी मुझे याद नहीं है।”
दरअसल नसीरुद्दीन शाह ने एक लेख में लिखा है कि भारत में रह रहे मुसलमानों को अपने आप को पीड़ित मानने की सोच बदलनी होगी जैसा की वो इस समय मानते हैं।
‘हमें सताया हुआ महसूस करना बंद करना चाहिए और मामलों को अपने हाथों में लेना चाहिए- कम से कम अपने भारतीय-राष्ट्र पर गर्व करना चाहिए और देश पर अपने दावे पर जोर देना।’
शाह ने दावा किया कि यह देश में पहली बार है कि शांति के लिए अनुरोध और चिंता का तर्कसंगत बयान में केवल मुसलमानों को राजद्रोह के रूप में नहीं समझा गया है ।