Monday , October 7 2024 2:30 PM
Home / News / मेरी पहली जिम्मेदारी नए जॉब्स लाना होगी : हिल्लेरी क्लिंटन

मेरी पहली जिम्मेदारी नए जॉब्स लाना होगी : हिल्लेरी क्लिंटन

hillary_1469776220फिलाडेल्फिया. यहां चल रहे डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में हिलेरी क्लिंटन ने पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के प्रपोजल को औपचारिक रूप से स्वीकार लिया। इस मौके पर हिलेरी ने कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प लोगों का डरा रहे हैं। अमेरिका में हर धर्म के लोगों को रहने का हक है। ओबामा और बिडेन ने अमेरिका को इकोनॉमिक क्राइसिस से बचाया है।”

नए जॉब्स लाना पहली जिम्मेदारी…

– हिलेरी ने कहा, “मेरी पहली जिम्मेदारी नए जॉब्स लाना होगी।”

– “ट्रम्प अमेरिकियों को एक-दूसरे और दुनिया से बांटने का काम रहे हैं।”

– “अमेरिकी ये नहीं कहते कि मैं अकेले उन्हें रोक दूंगी। हम सब मिलकर उन्हें रोक देंगे।”
– “वॉल स्ट्रीट को नीचे नहीं आने दिया जाएगा।”
– “मेरा साइंस में यकीन है। हम क्लाइमेट चेंज को रोकने के लिए भी काम करेंगे।”
– “अगर आपको लगता है कि महिलाओं को भी समान काम के लिए पुरुषों की तरह सैलरी मिले, तो हमारे साथ आएं।”
– “अमीरों को टैक्स में हिस्सा देना चाहिए।”

– “डेमोक्रेटिक पार्टी वर्किंग क्लास की पार्टी है।”

ट्रम्प पर साधा निशाना

– हिलेरी ने ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा, “आप मुझे बताएं, अमेरिका के लिए पहले जरूरी क्या है? ट्रम्प चीन की बात करते हैं, कोलोराडो की नहीं। वे मेक्सिको को फटकार लगाते हैं, जबकि मिशिगन की कोई बात नहीं करते। वे अमेरिका को महान बनाने की बात करते हैं तो उन्हें अमेरिका से ही अपनी चीजों की शुरुआत करनी चाहिए।”

– “ट्रम्प ने दावा किया था कि वे अकेले ही मुझे फिक्स कर सकते हैं। लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाएंगे।”
– “अमेरिका में लाखों इमिग्रेंट्स देश की इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। उनको बाहर निकालना अमानवीय और अमेरिका को पीछे ले जाने वाला होगा।”

पूरे अमेरिका की प्रेसिडेंट रहूंगी

हिलेरी ने कहा, “अगर मैं प्रेसिडेंट बनी तो डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकन्स या इंडिपेंडेंट्स की ही नहीं, संघर्ष कर रहे, कामयाब लोगों की, सभी अमेरिकियों की प्रेसिडेंट रहूंगी।”
क्या बोलीं चेल्सी?

– कन्वेंशन में हिलेरी और बिल क्लिंटन की बेटी चेल्सी ने भी स्पीच दी। उन्होंने कहा- “मुझे मेरे पेरेन्ट्स ने सच के साथ खड़े रहना सिखाया।”
– “मुझे गर्व है कि हिलेरी मेरी मां हैं। मुझे उन्होंने हर दिन गर्व का अहसास कराया। ग्रैंड मॉम, आज आपको मॉम पर गर्व होगा।”
– “एक बेटी के रूप में मैं हमेशा मां के साथ ही रही हूं। मैंने उन्हें महिलाओं के लिए काम करते देखा है। फिर चाहे वे महिलाएं बच्चों को फीड कराने का संघर्ष कर रही हों या उन्हें हेल्थ केयर की जरूरत हो। मेरी मां ने हर तरह से उनकी मदद का वादा किया है।”
– “मुझे कई बार आश्चर्य होता है कि मॉम कैसे पॉलिटिक्स में डील करती हैं। इसकी वजह ये है कि वे ये कभी नहीं भूलतीं कि किनके लिए लड़ रही हैं।”
– “मेरे बच्चे भी बड़े हो रहे हैं। उन्हें भी वही वैल्यूज सिखाने की कोशिश कर रही हूं जो मैंने अपनी मां से सीखी।”