Sunday , June 15 2025 12:07 PM
Home / Sports / नायर ने रचा इतिहास, सचिन-लक्ष्मण और द्रविड़ के बेस्ट को छोड़ा पीछे

नायर ने रचा इतिहास, सचिन-लक्ष्मण और द्रविड़ के बेस्ट को छोड़ा पीछे

3
चेन्नई: भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान करुण नायर 300 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह विशेष उपलिब्ध हासिल की। साथ में ही नायर ऐसे इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में ही 300 रन बनाए हों। भारतीय टीम की तरफ से पहले सहवाग 300 से ज्यादा स्कोर बना चुके हैं। उन्होंने 2 बार तीहरा शतक जड़ा है। इस तरह उन्होंने सचिन (248*), लक्ष्मण (281) और द्रविड़ (270) के बेस्ट स्कोर को पीछे छोड़ दिया है।

उन्होंने 2004 में पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान में खेले गए पहले ही टेस्ट में 309 रनों की पारी खेल कर भारत की ओर से पहला तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनने के गौरव प्राप्त किया था। इस टेस्ट में वीरेन्द्र सहवाग सिर्फ 1 पारी में ही बल्लेबाजी कर पाए और भारत ने ये टेस्ट एक पारी 52 रनों के अंतर से जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *