Thursday , March 28 2024 8:56 PM
Home / News / बना नया रेकॉर्ड : नैंसी पेलोसी के ताइवान लैंड करने वाले जेट को कर रहे थे 7 लाख से ज्‍यादा लोग ट्रैक

बना नया रेकॉर्ड : नैंसी पेलोसी के ताइवान लैंड करने वाले जेट को कर रहे थे 7 लाख से ज्‍यादा लोग ट्रैक

अमेरिकी एयरफोर्स का जेट जिसमें कांग्रेस की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी सवार थीं, वो कब ताइवान में लैंड करेगा, मंगलवार को सबकी नजेंर बस इसी पर टिकी थीं। मलेशिया की राजधानी क्‍वालालंपुर से टेक ऑफ करने वाले इस प्‍लेन की हर छोटी जानकारी के बारे में सर्च किया गया। इंटरनेट पर यूजर्स ये जानने को बेकरार नजर आए कि आखिर पेलोसी का प्‍लेन कहां पर है और कब ताइपे के शॉन्‍गशन एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। दुनिया के हर हिस्‍से से टेकऑप करने वाले प्‍लेन की जानकारी देने वाली साइट फ्लाइट रडार 24 की मानें तो मंगलवार को 708,000 लोगों ने नैंसी के प्‍लेन SPAR19 को हर सेकेंड लाइव ट्रैक किया और इसकी रियल टाइम जानकारी हासिल की। नैंसी जिस प्‍लेन में सवार थीं वो यूएस एयरफोर्स का बोइंग C-40C जेट है।
की जा रही थी लाइव ट्रैकिंग : ताइवान के लिबर्टी टाइम्‍स की तरफ से जैसे ही जानकारी दी गई कि नैंसी स्‍थानीय समयानुसार 10:20 मिनट पर लैंड करने वाली हैं, हर कोई फ्लाइट रडार 24 पर पहुंच गया। जिस एयरपोर्ट पर नैंसी का प्‍लेन लैंड हुआ है वो मिलिट्री बेस भी है। जब ये खबर तब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं थी अमेरिकी कांग्रेस की स्‍पीकर इस प्‍लेन पर सवार हैं।
ताइवान को अपना हिस्‍सा मानने वाला चीन, नैंसी के इस दौरे से काफी नाराज है। चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि इस दौरे के बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। फ्लाइट रडार 24 काफी पॉपुलर वेबसाइट है और आम दिनों पर करीब 1000 यूजर्स इस पर अपने इंट्रेस्‍ट के एयरक्राफ्ट के बारे में जानकारी हासिल करते हैं जिसमें इमरजेंसी घटना वाली फ्लाइट से लेकर किसी नई फ्लाइट के बारे में भी जानकारी शामिल होती है।
साउथ चाइना सी की तरफ मुड़ा जेट : SPAR19 फ्लाइट ने कुआलालंपुर के शुबांग एयरपोर्ट से स्‍थानीय समयानुसार 3:40 मिनट पर टेकऑफ किया था। इस प्‍लेन ने पहले पूर्व में बोरनियो द्वीप की तरफ रुख किया और इंडोनेशिया की मानदाओ शहर के करीब उड़ान है। यहां से अचानक ही ये प्‍लेन साउथ चाइना सी के करीब फिलीपींस के उत्‍तर में मुड़ गया। मंगलवार को इसके साथ ही SPAR19 सबसे ज्‍यादा ट्रैक किया जाने वाला प्‍लेन बन गया।
इसके बाद लोगों ने जकार्ता से ताइपे तक आने वाली चाइना एयरलाइंस की फ्लाइट को ट्रैक किया। फ्लाइट रडार के प्रवक्‍ता इयान पेशेनिक ने बताया कि यूएस एयरफोर्स का ये जेट साइट पर ट्रैक किए गए टॉप 5 प्‍लेन में शामिल था। इससे पहले यही स्थिति उस समय आई थी जब 555,000 यूजर्स ने रूस के विपक्षी नेता एलेक्‍सेई नेवालिनी के उस प्‍लेन को ट्रैक किया था जिन्‍होंने रूस जाने के लिए एक कमर्शियल जेट में उड़ान भरी थी।