Friday , April 19 2024 6:03 PM
Home / Sports / अब झुकेगा पाकिस्तान… BCCI करेगा पीसीबी की किस्मत का फैसला, एशिया कप के लिए बुलाई गई मीटिंग

अब झुकेगा पाकिस्तान… BCCI करेगा पीसीबी की किस्मत का फैसला, एशिया कप के लिए बुलाई गई मीटिंग


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आपात बैठक में हिस्सा लेने के लिये बहरीन में हैं। यह बैठक पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के अनुरोध पर बुलायी गई है जिसमें पाकिस्तान के एशिया कप मेजबानी अधिकार के भाग्य पर फैसला होगा। अगर बीसीसीआई के सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो सितंबर में पाकिस्तान के एशिया कप की मेजबानी का कोई भी या बिलकुल मौका नहीं है।
टूर्नामेंट को या तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराये जाने और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मेजबानी अधिकार बरकरार रखने की उम्मीद है या फिर श्रीलंका दूसरा विकल्प हो सकता है। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘जय इस समय एसीसी बैठक के लिये बहरीन में हैं। बीसीसीआई अपना पक्ष नहीं बदलेगा। हम पाकिस्तान नहीं जायेंगे क्योंकि हमें सरकार से मंजूरी नहीं मिली है।’
समझा जा सकता है कि हाल में पेशावर में बम धमाके ने पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट टूर्नामेंट कराने के बारे में सुरक्षा चिंताएं बढ़ा दी हैं। पिछले साल दिसंबर में एसीसी चेयरमैन शाह ने महाद्वीपीय टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया था और एशिया कप के स्थल का जिक्र नहीं किया गया था। इसके बाद सेठी ने शाह पर एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाया था।
यूएई में हो सकता है एशिया कप आयोजन – बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था टीम इंडिया एशिया कप के लिए किसी भी हाल में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड अपने यहां टूर्नामेंट को आयोजन कराने पर अड़े हुए हैं। ऐसे में किसी न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप का आयोजन किया जा सकता है।
पिछले साल भी एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के पास थी लेकिन वहां के हालात के कारण टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ना होकर यूएई में किया जाएगा।