Saturday , December 14 2024 4:50 PM
Home / News / भारतीय सबमरीन के झूठ पर पाकिस्‍तान के जहरीले बोल- बताया क्षेत्र में शांति का ‘दुश्‍मन’

भारतीय सबमरीन के झूठ पर पाकिस्‍तान के जहरीले बोल- बताया क्षेत्र में शांति का ‘दुश्‍मन’


पाकिस्‍तान की नौसेना ने मंगलवार को दावा किया कि उसने भारतीय पनडुब्‍बी को पाकिस्‍तानी समुद्री सीमा में घुसने से रोक दिया। पाकिस्‍तान के इस दावे की उसी के कथित सबूतों से भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने हवा निकाल दी। सैटलाइट नक्‍शे से भी साफ हो गया कि यह कथित भारतीय पनडुब्‍बी पाकिस्‍तान की अंतरराष्‍ट्रीय जलसीमा में नहीं थी। पाकिस्‍तानी पोल खुलने के बाद भी इमरान के चाटुकार बाज नहीं आ रहे हैं और भारत को शांति का दुश्‍मन बता रहे हैं।
पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद युसूफ ने ट्वीट करके कहा, ‘कोई गलती न करें। आज भारत क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा है। हमने यह बार-बार दिखा दिया है कि यदि हमारे संकल्‍प की परीक्षा ली गई तो किसी भी आक्रामक कार्रवाई का करारा जवाब दिया जाएगा।’ उन्‍होंने कहा कि आज हमने यह खुलासा किया है कि पाकिस्‍तान की पेशेवर नौसेना ने भारतीय पनडुब्‍बी को हमारी जलसीमा में घुसने से रोक दिया।
पाकिस्‍तानी नौसेना के झूठ पर देश के कई नेता दे रहे बधाई : मोइद ने दावा किया कि यह ऐसी पहली घटना नहीं है और यह भारत सरकार की ‘सैन्‍यवादी’ सोच को दर्शाता है। वहीं पाकिस्‍तान के बड़बोले गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा, ‘भारत भूल गया है कि पाकिस्‍तान की नौसेना हमेशा अलर्ट रहती है और निगरानी करती रहती है। दुनिया को भारत के पाकिस्‍तान के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई पर ध्‍यान देना चाहिए।’ यही नहीं पाकिस्‍तानी नौसेना के इस झूठ पर देश के कई नेता बधाई देने लगे।
पाकिस्‍तानी नौसेना के इस झूठ का अब दुनियाभर को पता चल गया है। दरअसल, पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसने उसके इस झूठे दावे की पोल खोलकर रख दी है। पाकिस्तानी नौसेना के वीडियो में नीचे जीपीएस कोआर्डिनेट दिखाई दे रहे हैं। इसके आधार पर भारतीय नौसेना के पूर्व प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने भारत के पनडुब्बी की वास्तविक स्थिति को बताया है।
कराची से दक्षिण की ओर 150 समुद्री मील की दूरी पर थी पनडुब्बी : इस कोआर्डिनेट से पता चल रहा है कि वीडियो शूट करते समय यह पनडुब्बी अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी। ऐसे में पाकिस्तान का दावा झूठा साबित हो रहा है। वहीं ओपन सोर्स इंटेलिजेंस अनैलिस्ट Detresfa ने एक पाकिस्‍तानी नौसेना की ओर से जारी डिटेल के आधार पर एक नक्‍शा जारी किया है जिससे यह साफ हो जाता है कि यह कथित भारतीय पनडुब्‍बी पकड़े जाने के दौरान कराची से दक्षिण की ओर 150 समुद्री मील की दूरी पर थी।
‘जरूरी नहीं कि पाकिस्तान ने भारतीय पनडुब्बी को देखा हो’ : कैप्टन डीके शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा कि वह यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि मकरान तट से 200 समुद्री मील अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में संचालित पनडुब्बियों को कब से रोका गया है और कैसे? दूसरी बात, अरब सागर में कोई भी पनडुब्बी जरूरी नहीं कि भारतीय पनडुब्बी ही हो। शर्मा ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना के आईएसपीआर ने कुछ साल पहले ऐसा ही दावा किया था। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग पर तंज कसते हुए उसे फिर से कोशिश करने की नसीहत दी है।