Friday , June 9 2023 5:15 PM
Home / News / कुरैशी बोले- ‘मनमोहन सिंह खुद लेकर आए थे मेरे लिए चाय’

कुरैशी बोले- ‘मनमोहन सिंह खुद लेकर आए थे मेरे लिए चाय’


अपने विवादित बयानों व टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अब करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से की बातचीत को लेकर ट्रोल हो रहे हैं । समारोह में कुरैशी ने उदारता का दिखावा करते हुए मनमोहन सिंह की प्रशंसा की लेकिन पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मनमोहन सिंह के बारे में जो बात की उससे मनमोहन सिंह के साथ ही उनकी पत्नी भी हैरान रह गई और कुरैशी से ऐसा सवाल कर दिया कि वे सोच में पड़ गए।
मनमोहन सिंह से बातचीत करते हए शाह महमूद कुरैशी ने उस समय को याद किया, जब वे उनसे(मनमोहन सिंह) मिले थे। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वह मनमोहन सिंह के घर गए थे। उन्हें उस दौरान चाय पिलाई गई। मनमोहन सिंह की पत्नी ने वो चाय बनाई थी और मनमोहन खुद उनके लिए चाय लेकर आए थे। इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।
इस वीडियो में शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘मैं आपके घर आया था। बेगम साहिबा ने चाय बनाई, मनमोहन सिंह साहब आप खुद अपने हाथों से लेकर आए थे। मैं वापस आया और मैंने लोगों को यह कहानी सुनाई। मैंने कहा मनमोहन एक बड़ा आदमी है।’ इस दौरान मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने कुरैशी से पूछ डाला कि आप कब आए थे हमारे घर?, इसपर कुरैशी सोच में पड़ गए और फिर कुछ सोचने के बाद कहा कि 90 के दशक में मैं आया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कुरैशी का मजाक बनाया। इतना ही नहीं लोगों ने कुरैशी के चाय वाले पर बयान पर उनकी आलोचना भी की।
बता दें कि मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर शनिवार को बहुप्रतीक्षित गलियारा खोले जाने के बाद करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब में दर्शन करने के लिए गए थे। वे करतारपुर साहिब जाने वाले पहले जत्थे में शामिल थे। ब करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान जाने वाले 550 से ज्यादा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, हरदीप पुरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, अभिनेता व सांसद सनी देओल के अलावा पंजाब के सांसद और विधायक शामिल हुए थे।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This