Sunday , January 26 2025 7:47 PM
Home / Entertainment / म्यूजिक बैंड द बीट के गायक रैंकिंग रोजर का 56 वर्ष की उम्र में निधन

म्यूजिक बैंड द बीट के गायक रैंकिंग रोजर का 56 वर्ष की उम्र में निधन


म्यूजिक बैंड द बीट के गायक रैंकिंग रोजर का 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। गार्डियन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंड की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया कि रोजर ने मंगलवार को अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका मूल नाम रोजर चार्ली था।

बयान में कहा गया कि रोजर को पिछली गर्मियों में दौरा पड़ा था और हाल ही में उनके फेफड़े के कैंसर और दो ब्रेन ट्यूमर से ग्रस्त होने का पता चला था। बयान में कहा गया कि वह लड़े, लड़े और लड़े, रॉजर एक योद्धा थे।

दुख की बात है कि कुछ घंटों पहले रोजर का अपने घर पर परिवार के सदस्यों के बीच निधन हो गया। बयान के मुताबिक, इस मुश्किल घड़ी में निरंतर समर्थन देने के लिए रोजर का परिवार सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता है। रोजर ने 1978 में बर्मिंघम में द बीट की स्थापना की थी।