Saturday , March 30 2024 2:00 AM
Home / Sports / रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई ईशान किशन की हरकत, ‘नाराजगी’ में मारने के लिए उठाया थप्पड़!

रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई ईशान किशन की हरकत, ‘नाराजगी’ में मारने के लिए उठाया थप्पड़!


भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट के मैदान पर हर बार कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसके बारे में चर्चा होने लगती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली। इन सब के बीच मैच के इन पहले ही दिन रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
रोहित ने किया थप्पड़ मारने का इशारा – रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के पहले दिन ईशान किशन को मारने के लिए थप्पड़ बढ़ाया। हालांकि यह सिर्फ मजा ही था। ईशान किशन इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। वह साथी खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर मैदान पर आए थे। रोहित शर्मा एक बोतल से पानी पी रहे थे। रोहित ने दौड़ते हुए आ रहे ईशान को पानी पीने के बाद बोतल वापस किया। इसी क्रम में बोतल ग्राउंड पर गिर गई और ईशान आगे भागते चले गए।
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वापस आकर बोतल उठाई। इसी समय रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में उन्हें मारने के लिए हाथ उठाया। लेकिन तब तक ईशान बोतल उठाकर भाग चुके थे। इससे पहले भी रोहित कई बार ऐसा कर चुके हैं। सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टी20 सीरीज के दौरान रोहित ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का गला पकड़ लिया था।
अच्छी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया – ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 4 विकेट पर 255 रन बना लिये हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरुन ग्रीन 49 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। हालांकि बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर मार्नस लाबुशेन (3), स्टीव स्मिथ (38), पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) और ट्रेविस हेड (32) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी को दो जबकि आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले हैं।