बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राधे को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान को लेकर खबरें हैं कि उन्हें अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान ने शुक्रवार को घोषणा की कि 2020 में ईद पर रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग आरंभ हो चुका है। सलमान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और ‘भारत’ में सलमान के साथ काम करने वाले जैकी श्रॉफ और दिशा पटनी भी नज़र आएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले ‘राधे’ का निर्माण सोहैल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा होगा।
सलमान खान ने फिल्म के बारे में घोषणा ट्विटर पर की। उन्होंने लिखा, “और यात्रा शुरू होती है… राधे ईद 2020 ।” उन्होंने फिल्म के सेट से एक चित्र भी साझा किया जिसमें प्रभुदेवा, हुड्डा, श्रॉफ, खान, पटनी और निर्माता अतुल अग्निहोत्री हैं। सलमान 20 दिसंबर को ‘दबंग 3′ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान ने राधे की शूटिंग का किया शुभ आरंभ, अगले साल ईद पर होगी रिलीज