Tuesday , March 21 2023 9:07 PM
Home / News / सलमान की बेटी ने पैर न चूमने पर दिया मारने का आदेश​​​​​​​; पैरिस से भागी

सलमान की बेटी ने पैर न चूमने पर दिया मारने का आदेश​​​​​​​; पैरिस से भागी

7
पैरिसः सऊदी अरब के राजा सलमान की बेटी पैरिस से भाग निकली हैं। उन्होंने एक पेंटर को मजबूर किया कि वह ‘उसके पैरों को चूमे’ और अपने अंगरक्षकों को आदेश दिया कि उसे मार दें।
बताया जा रहा है कि जिस अंगरक्षक को उसने पेंटर को मारने का आदेश दिया था उसे फ्रांस की राजधानी पेरिस से गिरफ्तार कर 2 दिन की हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया था।
उस अंगरक्षक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाए जाने की आशंका है। अंगरक्षक को पेंटर पर शारीरिक रूप से हमला करने और उसे अपहृत करने का आरोप है। वह प्रिंसेस की प्रॉपर्टी पर कुछ बेसिक डेकोरेशन के लिए आया था।

बताया जा रहा है कि राजकुमारी ने पेंटर को अपने मोबाइल में महलनुमा फ्लैट के अंदर की तस्वीरें खींचते हुए पकड़ा था।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This