Wednesday , May 31 2023 4:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान के लुक ने किया आकर्षित, किक-2 की सम्भावनाओं को मिला बल

सलमान के लुक ने किया आकर्षित, किक-2 की सम्भावनाओं को मिला बल


सलमान खान हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे बड़े नामों में से एक है। सलमान खान को उनकी मजबूत और आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति के कारण बहुत से लोग पसंद करते हैं। सलमान खान अभी एक प्यारी वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे की स्क्रीनिंग में भाग लिया और रानी मुखर्जी को गले लगाया। सलमान के लुक ने विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया क्योंकि यह उनके किक अवतार के समान था।
सलमान खान ने रानी मुखर्जी अभिनीत श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे की एक विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया। भाई काफी स्मार्ट लग रहे थे और एक्ट्रेस के साथ वक्त बिताया। उनका लुक काफी हद तक किक के लुक से मिलता-जुलता था। इससे फिल्म के सीक्वल पर काम होने की अटकलों को बल मिला।
गौरतलब है कि सलमान खान अभिनीत और साजिद नाडियाडवाला निर्देशित किक 2014 में प्रदर्शित हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता प्राप्त की थी। यह सलमान खान के करियर की पहली 200 करोड़ी फिल्म थी। किक ने बॉक्स ऑफिस पर 214 करोड़ का कारोबार किया था। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी नाम की एक तेलुगु फिल्म की रीमेक थी। किक के हिंदी संस्करण में जैकलीन फर्नांडीज ने नायिका के रूप में दिखाई दी थी।
सलमान खान को आखिरी बार शाहरुख खान अभिनीत पठान में देखा गया था। इन दिनों सलमान खान अपनी ईद पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के सम्पादन कार्य को पूरा करने में लगे हुए हैं। सलमान खान की यह फिल्म तमिल फिल्म वीरम का रीमेक है, जिसमें अजित कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ईद के बाद सलमान खान अपनी सफलतम सीरीज टाइगर के 3रे भाग में दिखाई देंगे। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग जारी है, जो अप्रेल के पहले सप्ताह में शाहरुख खान और सलमान खान के दृश्यों के साथ समाप्त होगी। टाइगर-3 में सलमान खान के साथ जोया के रूप में कैटरीना कैफ नजर आएंगी। स्पाई-थ्रिलर का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यह आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This