Thursday , March 28 2024 11:07 PM
Home / News / देखें, अमेरिका की स्पेस फोर्स ने लॉन्च किया ‘सीक्रेट प्लेन’ X-37B

देखें, अमेरिका की स्पेस फोर्स ने लॉन्च किया ‘सीक्रेट प्लेन’ X-37B

American Space Force ने रविवार को सीक्रेट मिशन पर X-37B प्लेन लॉन्च कर दिया। पहले के Secret Missions की तुलना में इसमें ज्यादा टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है और यह ज्यादा एक्सपेरिमेंट करेगा।
अमेरिका की स्पेस फोर्स ने लॉन्च किया ‘सीक्रेट प्लेन’ X-37Bअमेरिका की स्पेस फोर्स के मिस्टीरियस X-37B स्पेस प्लेन को रविवार को फ्लोरिडा से छठे ‘मिस्ट्री’ मिशन के लिए लॉन्च कर दिया गया। यूनाइटेड लॉन्च अलायंस (ULA) के Atlas V Rocket पर क्लैंडस्टाइन क्राफ्ट को केप कनावरल एयर फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया। पहले इसे शनिवार सुबह लॉन्च करने की कोशिश की गई थी लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे टालना पड़ा।
‘सीक्रेट’ है मिशन
X-37B का वास्तविक काम क्या है, यह सीक्रेट ही है लेकिन स्पेस फोर्स के अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रिप पर यह स्पेस में कई एक्सपेरिमेंट करेगा। इनमें से एक FalconSat-8 नाम की छोटी सैटलाइट, दो NASA पेलोड से जुड़े हुए हैं जो अलग-अलग मटीरियल पर रेडिएशन के असर को टेस्ट करेंगे। इनके अलावा बीज उगाना और माइक्रोवेव एनर्जी की मदद से पावर बीमिंग जैसे एक्सपेरिमेंट किए जाएंगे।
पहले से ज्यादा तेज
स्पेस फोर्स के अधिकारियों का कहना है कि X-37B जो एक्सपेरिमेंट करेगा और इसमें जो टेक्नॉलजी है, उसकी मदद से अमेरिका बहतर तरीके से स्पेस की क्षमता को विकसित कर सकेगा और स्पेस में अपना दबदबा कायम कर सकेगा। ताजा मिशन इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें एक खास सर्विस मॉड्यूल लगा है जिससे यह पहले के मिशन्स के मुकाबले ज्यादा एक्सपेरिमेंट करेगा। इससे वीइकल की योग्यता बढ़ेगी और टेक्नॉलजी का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा।
अब तक 5 मिशन गए
X-37B स्पेस प्लेन्स का इस्तेमाल धरती के नजदीक की कक्षा में मिलिट्री मिशन्स के लिए किया जाता है। 2010 से अब तक ये 5 मिशन पर जा चुके हैं। 6 महीने पहले OTV-5 NASA के केनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा में लैंड हुआ था। यह 780 दिन तक स्पेस में था। X-37B का निर्माण ने अमेरिका की एयर फोर्स के लिए बोईंग ने किया है।