मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज हो रहे भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने पहुंचे है। शाहरुख यहां कमेंट्री करते भी नजर आए है। शाहरुख ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने टीन इंडिया की टी-शर्ट पहनी है।
शाहरुख ने इस तस्वीर पर कैप्शन दिया है- All spruced up 2 cheer for CT17 Finals. Also excited to present the MiniTrails to the world #JabHarryMetSejal।
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान पहुंचे भारत-पाकिस्तान का मैच देखने, कमेंट्री करते आए नजर