Thursday , July 17 2025 6:16 AM
Home / News / 12 मंजिला इमारत पर चढ़ता दिखा ‘स्पाइडरमैन’, पुलिस ने किया गिरफ्तार

12 मंजिला इमारत पर चढ़ता दिखा ‘स्पाइडरमैन’, पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोलंबियाः कोलंबिया में रियल लाइफ स्पाइडरमैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पावेल गोगुलान (25) नाम के इस शख्स को 12 मंजिला इमारत पर बिना सुरक्षा इंतजामों के चढ़ने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पावेल ‘रूसी स्पाइडरमैन’ (Russian Spiderman) नाम से लोकप्रिय है। पावेल गोगुलान को सोमवार को मेलेलिन की इमारत पर चढ़ने में 10 मिनट लगे, जिसके लिए वह एक सप्ताह से तैयारी कर रहा था।
यह दूसरा मौका है, जब उसने कोलंबिया के किसी इमारत पर चढ़ाई की है। पावेल ने बताया, “यह बहुत अच्छा अनुभव था।” पावेल ने 10 महीने के दक्षिण अमेरिकी दौरे के दौरान पराग्वे, बोलिविया, पेरू और इक्वाडोर में क्लाइंबिंग चैलेंज स्वीकार किया।
कोलंबिया से रवाना होने से पहले इस रूसी स्पाइडरमैन ने लगभग 177 फीट ऊंची इस इमारत पर बाहर की तरफ से चढ़ने का फैसला किया था। पावेल ने बताया कि वह जैसे ही इमारत की छत पर पहुंचा, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका और गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे स्थानीय अभियोजक कार्यालय में पेश किया गया।