मुंबई: परिणीति चोपड़ा मुंबई में ‘वुमन सेल्फ डिफेंस ग्रैजुएशन डे’ इवेंट में शामिल हुईं। वह सेल्फ डिफेंस के बारे में बताने आई थी। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन की यादें भी शेयर करते परिणीति ने बताया था, “मैं साइकिल से स्कूल जाती थी क्योंकि हमारे पास कार खरीदने के लिए पैसा नहीं था। मुझे कोई छेड़े या परेशान न करें, इसलिए कुछ कदम की दूरी पर पापा अपनी साइकिल से चलते थे। तब लड़के अक्सर मुझे छेड़ा करते थे। यहां तक कि मेरा स्कर्ट उठाने की कोशिश भी करते थे।”
PunjabKesari
परिणीति के इस स्टेटमेंट को उनके क्लासमेट ने झूठा ठहराते हुए फेसबुक पर पोस्ट शेयर की है। फ्रेंड कानू गुप्ता ने कहा कि परिणीति ने जो कुछ भी बोला वो झूठ है। उनके साथ कभी भी छेड़छाड़ नहीं हुई और न ही लड़के इस तरह की हरकत करते थे।
कानू गुप्ता ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए खुद को परिणीति का क्लासमेट बताया है। उनका कहा है कि वे अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी स्कूल में साथ पढ़ते थे। उन्होंने परिणीति के स्टेटमेंट वाला वीडियो शेयर करते हुए कहा कि परिणीति कैमरे के सामने सरासर झूठ बोल रही हैं। गुप्ता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘Parineeti Chopra Shame…….. coming from a privileged background and lying through the teeth in front of camera. I guess this is what being a celebrity means. Create a fabricated sob story of no money no car etc etc. Coming from the same school I probably also remember the car her father used to have. And going to school on a cycle was a trend those days and also a privilege not every one had. My friends from CJM would probably understand the lies a bit better’.