Wednesday , March 29 2023 5:14 AM
Home / News / पाकिस्‍तान पर आने वाला है इतना बड़ा संकट कि बिखर जाएगा पूरा मुल्‍क, एक-एक बूंद पेट्रोल को तरसेगा देश

पाकिस्‍तान पर आने वाला है इतना बड़ा संकट कि बिखर जाएगा पूरा मुल्‍क, एक-एक बूंद पेट्रोल को तरसेगा देश


पाकिस्‍तान में अगले कुछ दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। फरवरी के महीने में देश में पेट्रोल-डीजल समेत ईधन के तमाम संसाधनों की कमी हो सकती है। अखबार डॉन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों ने गिरते विदेशी मुद्रा भंडार की वजह से इनके आयात के लिए वित्तपोषण और भुगतान की सुविधा बंद कर दी है। यह जानकारी ऐसे समय में आई है जब देश पहले से ही भयंकर आर्थिक संकट में है और इस स्थिति से निकलने की कोई सूरत फिलहाल नजर नहीं आ रही है।
देश में होगी पेट्रोल की कमी – पाकिस्‍तान इस समय भुगतान संतुलन संकट से गुजर रहा है। रुपये की तेजी से गिरती कीमत की वजह से आयात होने वाले सामानों की कीमत में भी इजाफा हो रहा है। ऊर्जा में आयात बिल का एक बड़ा हिस्सा शामिल है और माना जा रहा है कि देश अब एक बड़े संकट में घिर चुका है। पाकिस्‍तान ऊर्जा की जरूरत का एक तिहाई हिस्‍सा हर साल आयातित प्राकृतिक गैस से पूरा करता है। जब से रूस और यूक्रेन की जंग शुरू हुई है तब से ही प्राकृतिक गैस की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं।
क्‍यों नहीं मिल रहा पेट्रोल – एक सीनियर अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि अगले 15 दिनों में कोई भी कमी नहीं होने वाली है। अगर हमनें अभी लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) को नहीं खोला तो फिर उसके 15 दिन बाद देश को बड़ी कमी का सामना करना पड़ सकता है। लेटर ऑफ क्रेडिट को आयातक के बैंकों की तरफ से जारी किया जाता है। लेटर ऑफ क्रेडिट को निर्यातक तेल व्यापार में भुगतान गारंटी के मानक के तौर पर लेता है। तेल के व्‍यापारी विदेशी मुद्रा भंडार में कमी की वजह से पाकिस्‍तान और श्रीलंका जैसे देशों से दूरी बना रहे हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This