Friday , April 19 2024 3:16 PM
Home / News / चीनी सुरक्षा गार्ड तैनात करने पाकिस्‍तान-चीन में बढ़ा तनाव

चीनी सुरक्षा गार्ड तैनात करने पाकिस्‍तान-चीन में बढ़ा तनाव

पाकिस्‍तान में चीन के सुरक्षा गार्डों को तैनात करने के लिए शहबाज सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच ड्रैगन के चाणक्‍य कहे जाने वाले यांग जिइची इस्‍लामाबाद पहुंचे हैं। चीन पाकिस्‍तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए चीनी सुरक्षा कंपनी को तैनात करना चाहता है जिसका पाकिस्‍तान का गृह मंत्रालय विरोध कर रहा है। चीन ने पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के बीजिंग दौरे पर भी इसको लेकर दबाव बनाया था। माना जा रहा है कि यांग जिइची के पाकिस्‍तान दौरे पर इस पूरे विवाद में बीच का रास्‍ता निकालने के लिए बातचीत होगी।
चीन पाकिस्‍तान में लगातार अपने नागरिकों की हत्‍या और पाकिस्‍तान के उन्‍हें रोक पाने में असफल रहने से बहुत खफा है। यही वजह है कि चीन अब अपनी खुद की सुरक्षा एजेंसी को सीपीईसी परियोजना और चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात करना चाहता है। चीन इसके लिए पाकिस्‍तान पर भारी दबाव बना रहा है जो उसके कर्ज के बोझ के तले दबा हुआ है। विश्‍लेषकों का मानना है कि चीन अगर ‘सुरक्षा एजेंसी’ के नाम पर अपनी सेना को तैनात करता है तो यह पाकिस्‍तान के संप्रभुता का उल्‍लंघन होगा। यही वजह है कि पाकिस्‍तान का गृह मंत्रालय इसका विरोध कर रहा है।
TTP के सरगना नूर वली मेहसूद ने पाकिस्‍तान की पोल खोली : इस बीच पाकिस्‍तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान (TTP) के सरगना नूर वली मेहसूद बुधवार को एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया कि उनका संगठन चीनी नागरिकों पर हमले नहीं कर रहा है। टीटीपी चीफ ने यह भी दावा किया कि पाकिस्‍तान ने जिस तरह से सुरक्षा देने और कार्रवाई करने के नाम पर अमेरिका का शोषण किया था, अब वही वह चीन के साथ कर रहा है। पाकिस्‍तानी सेना चीनी नागरिकों पर खुफिया एजेंसियों के जरिए हमले करा रही है।
टीटीपी चीफ का दावा अगर सही है तो पाकिस्‍तान में चीनी सुरक्षा एजेंसी के तैनात करने पर इस्‍लामाबाद की पोल खुल जाएगी। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक इस्‍लामाबाद पहुंचे यांग जिइची ने पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से मुलाकात की। बाजवा के साथ बातचीत के दौरान चीनी नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठा। पाकिस्‍तानी सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि इस मुलाकात में आपसी हित, रक्षा सहयोग, सीपीईसी में प्रगति और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा हुई।
पाकिस्‍तान का हर स्‍तर पर सहयोग करेगा चीन: यांग जिइची : इस दौरान बाजवा ने कहा कि पाकिस्‍तान चीन के वैश्विक और क्षेत्रीय मामलों में भूमिका को महत्‍व देता है। उन्‍होंने कहा कि हम इस रणनीतिक भागीदारी को और बढ़ाना चाहते हैं ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे। यांग जिइची ने भी भरोसा दिया कि चीन पाकिस्‍तान का हर स्‍तर पर राजनयिक सहयोग करता रहेगा। यह वही यांग जिइची हैं जो भारत के साथ सीमा विवाद पर कई दौर की बातचीत कर चुके हैं। उन्‍होंने अमेरिका के साथ भी तनाव करने पर बातचीत की थी। यही वजह है कि उन्‍हें चीन का चाणक्‍य कहा जाता है।