Friday , March 14 2025 6:34 PM
Home / Entertainment / अभिनेत्री ने पहनी ऐसी ड्रैस कि निकलने लगा खून

अभिनेत्री ने पहनी ऐसी ड्रैस कि निकलने लगा खून

hjgh-ll
लॉस एंजलिस: हर साल The Met Gala इवेंट का आयोजन किया जाता है। इस इंवेंट का अहम मकसद फंड इकट्ठा करना होता है। न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड इकट्ठा किया जाता है। इस इवेंट में बड़ी संख्या में हॉलीवुड स्टार्स, सुपर मॉडल्स, सिंगर, म्यूजिशियन सहित अन्य सेलेब्स शामिल हुए। इस इवेंट में अभिनेत्री काईली जेनर भी शामिल हुई।

काईली को अपनी ड्रैस की वजह से काफी शर्मिंदा होना पड़ा। असल में अभिनेत्री ने जो सिल्वर रंग का जड़ाऊ बालमियन गाउन पहना था उसमें लगे हुए बारी भरकम नगों के कारण उनके पैर कट गए और उनसे खून निकलने लगा। इस कारण उनके पैरों पर काफी चोट आई और उनके पैर बिलकुल नीले पड़ गए। गौरतलब है कि 1946 से आयोजित हो रहे इस इवेंट का हर साल एक थीम पर सेलेक्ट होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *