Friday , October 4 2024 1:40 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरूख-रणवीर को लेकर फिल्म बनाएगे आदित्य चोपड़ा

शाहरूख-रणवीर को लेकर फिल्म बनाएगे आदित्य चोपड़ा

srk2
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा किंग खान शाहरूख खान और रणवीर सिंह को लेकर फिल्म बना सकते हैं। शाहरुख खान और वरुण धवन की जोड़ी बनने के बाद अब शाहरुख और रणवीर सिंह की जोड़ी भी बन सकती है। शाहरूख ने वरूण के साथ फिल्म दिलवाले में काम किया था। रणवीर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्स से की थी और हाल ही में उन्होंने आदित्य के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग पूरी की है।

बॉलीवुड में चर्चा है कि आदित्य चोपड़ा, शाहरूख और रणवीर को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म को शिमित अमीन निर्देशित कर सकते हैं। रणवीर से जब पहले इस फिल्म के बारे में पूछा गया था तब रणवीर ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की थी। हालांकि बाद में रणवीर ने कहा कि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है कि मैं किस प्रोजेक्ट पर काम करूंगा। अभी के लिए मैं बस इतना जानता हूं कि मैं ‘बेफिक्रे’ में काम कर रहा हूं।