Tuesday , April 29 2025 11:02 AM
Home / News / इन खूबसूरत मॉडल्स पर सरकार ने चलाया है मुकद्दमा, फिर भी इंस्टाग्राम पर कायम है इनका जादू

इन खूबसूरत मॉडल्स पर सरकार ने चलाया है मुकद्दमा, फिर भी इंस्टाग्राम पर कायम है इनका जादू

12
ईरान में लड़कियों के लिए हिजाब जरूरी है। इसके बावजूद इंस्टाग्राम पर ईरान की कुछ मॉडल्स इन दिनों काफी छाई हुई हैं जो बिना हिजाब के हैं। सरकार ने इन मॉडल्स पर मुकद्दमे भी चलाए हुए हैं। फिर भी ये मॉडल्स फोटो अपलोड करने में पीछे नहीं हटी, हालांकि कुछ मॉडल ने अपने अकाउंट को प्राइवेट जरूर कर दिया है।

इन मॉडल्स पर चले मुकद्दमे
-एल्हम ने मॉडलिंग में काफी नाम कमाया है। ईरान में इनपर भी मुकद्दमा चल रहा है। इन्हें ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने गिरफ्तार भी किया था। एल्हम ने कोर्ट में कहा था कि मॉडलिंग करने पर उन्हें पछतावा है।

-क्लौदिया मॉडल और इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी है। वह तेहरान में पैदा हुई थी और बाद में यूरोप शिफ्ट हो गई। इनके सोशल मीडिया पर हजारों फोलोअर्स हैं।

-निलोफर भी ईरान की जानी-मानी मॉडल है। वह तेहरान में रहती हैं। इन्होंने चालुस आजाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।

-शबनम ईरान की पॉपुलर मॉडल है। अमेरिका की एफएसएचएन मैग्जीन में इनकी फोटोज छपने के बाद ये दुनियाभर में फेसम हो गई थीं।

-एलनाज ईरान की मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट हैं। ये यहां बिना हिजाब की फोटोज शेयर करने के लिए भी जानी जाती है। विवाद बढ़ने के बाद ये अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ दुबई चली गई।

इन मॉडल्स का जादू आज भी कायम है और बिना हिजाब के जब लड़कियों की बात चलती है तो इनका नाम जरूर सामने आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *