Monday , October 7 2024 2:50 PM
Home / Entertainment / इस हॉट एक्ट्रैस ने कैमरे के सामने दिखाया बोल्ड टैटू

इस हॉट एक्ट्रैस ने कैमरे के सामने दिखाया बोल्ड टैटू

17a
लॉस एंजलिस: अमेरिकन रिएलिटी टी.वी.पर्सनेलटी काइली जेनर ने हाल ही में छुट्टियों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने लाल रंग का स्विम सूट पहन रखा है जिसमें वह बेहद हाॅट लग रही है। इसके साथ ही वह टैटू भी दिखाती हुई नजर अा रही है जो उन्होंने अपने अपर बैक के राइट साइड पर बनवाया है।

बता दें कि जेनर रियलिटी टी.वी. सीरीज़ कीपिंग अप विद कर्दाशियां से फेसम हुईं थीं। काइली जेनर क्रिस्टेन का जन्म 10 अगस्त 1997 को हुआ। इतना ही नहीं वह एक सोशलाइट और मॉडल भी है।

साल 2014 में वह टाइम मैग्ज़ीन में सोशल मीडिया पर प्रभावित करने वालों की लिस्ट में वे 25 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल भी रही थीं। इसके साथ ही साल 2016 में वे इंस्टाग्राम पर टॉप-10 हस्तियों में से एक है।