Saturday , April 20 2024 7:51 AM
Home / Off- Beat / स्वीडन के इस शहर में अचानक बैंगनी हो उठता है रात का आसमान, वजह पता चली तो गुस्सा गए लोग

स्वीडन के इस शहर में अचानक बैंगनी हो उठता है रात का आसमान, वजह पता चली तो गुस्सा गए लोग


स्वीडन के एक शहर के लोग उस वक्त हैरान रह गए जब रात का आसमान काले से बैंगनी हो गया। स्वीडन के दक्षिणी तट पर ट्रेलीबोर्ग में रात का आसमान बैंगनी हो जाता है। कुछ दिन लोग इसे देखकर परेशान होते रहे लेकिन फिर उन्हें पता चला कि इसके पीछे कारण आखिर है क्या। दरअसल, पास के एक टमाटर के फार्म में एनर्जी-एफीशंट लाइटिंग सिस्टम लगाया गया था। इसका असर यहां तक देखा जा सकता है।
कैसे बदला रंग : ट्रेलीबोर्ग से 10 मिनट की दूरी पर गिस्लोव में टमाटर के फार्म ऑपरेटरों ने एनर्जी-सेविंग LED लाइट सिस्टम लगाया है जिसका रंग बैंगनी है। माना जाता है कि पेड़ों पर गिरती रोशनी उनके लिए अच्छी होती है। यह रोशनी इतनी तेज है कि स्थानीय लोग इसकी शिकायत करने लगे। 6 नवंबर को ऑपरेटरों ने 5 से 11 बजे के बीच लाइट बंद करने शुरू किया।
‘एनर्जी बचाने को किया’ : हालांकि, ट्रेलीबोर्ग के पर्यावरण प्रबंधक माइकल नोरेन का कहना है कि लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए दूसरा ऐक्शन प्लान बनाया जा रहा है। टमाटर के फार्म के मालिक अल्फ्रेड पेडरसन ऐंड सन ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शाम के वक्त टमाटर की खेती बंद कर दी जाएगी। इससे उन्हें नुकसान तो होगा लेकिन बयान में कहा गया है कि बिजली बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा था। लोगों को गुस्सा करने के लिए नहीं।