Friday , April 18 2025 9:24 AM
Home / News / भाई की खुशियों के लिए इस बहन ने उठाया एेसा कदम

भाई की खुशियों के लिए इस बहन ने उठाया एेसा कदम

5
सिडनी: गे कपल्स को बच्चे के लिएSurrogacy का सहारा लेना पड़ता है । एेसा ही एक अजीबोगरीब मामला सिडनी में सामने आया। यहां रहने वाली एशली मटाले नामक महिला ने अपने ही भाई के लिए सरोगेट मदर बनने का फैसला किया।

एशली मटाले अपने गे भाई डेविड जो पहले से 3 बच्चों के पिता हैं उनके लिए सरोगेट मदर बनी हैं और उसने एक क्यूट से बेबी बॉय को जन्म दिया।दरअसल उनके गे भाई डेविड और उनके पार्टनर ब्रेन्डन अपना बच्चा चाहते थे, लेकिन गे होने के कारण उन दोनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बता दें,डेविड और ब्रेन्डन की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी। ब्रेन्डन ने बताया कि जब मैंने डेविड के 3 बच्चे देखे तो मैंने उनकी जिंदगी में उनका हमसफर बनने का फैसला किया। मैं अपना बच्चा भी चाहता था।लेकिन, बहुत कोशिशों के बाद भी एेसा नहीं हो पाया।

बता दें कि एशली खुद 3 बच्चों की मां हैं और अपने गे भाई की परेशानियों को देखते हुए उसने अपने भाई के लिए डोनर बनने का फैसला किया और प्रेग्नेंट होने के लिए उसने ब्रेन्डन के स्पर्म का इस्तेमाल किया। एशली का कहना है कि लोगों को भले ही ये अजीब लगे, लेकिन मेरे लिए सम्मान की बात है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *