Thursday , December 12 2024 11:17 AM
Home / News / दुनिया के सबसे छोटे कपल ने की सगाई, 8 साल बाद प्यार को मिली मंजिल

दुनिया के सबसे छोटे कपल ने की सगाई, 8 साल बाद प्यार को मिली मंजिल

12
रियो डी जेनेरियो : दुनिया में स्मालेस्ट कपल के नाम से जाना जाने वाला ब्राजीलियाई कपल का 8 साल का प्यार आखिर परवान चढ़ ही गया । रिलेशनशिप के 8साल बाद इन दोनों ने इंगेजमेंट कर ली हैं और दोनों शादी की तैयारियों में लगे हैं । सोशल मीडिया पर मिले इस कपल ने अपने प्यार के बीच किसी भी शर्त को नहीं आने दिया।

इस कपल का नाम पाउलो गैब्रियल डीसिल्वा बैरस और कत्युसिया होशिनो है। हौशिनो पेशे से ब्यूटीशियन है और अपना सैलून चलाती हैं। वहीं, गैब्रियल लीगल सेक्रेटरी है। दोनों का ही कद 3 फुट से भी कम है।पहले तो इन दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और हौशिनो ने ग्रैब्रियल को ब्लॉक तक कर दिया था लेकिन कुछ दिन बाद सब ठीक हो गया और दोनों में बातचीत फिर से शुरू हो गई । शादी के बंधन में बंधने के बाद ये कपल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने की चाह रखता हैं।