Friday , December 13 2024 8:09 PM
Home / Off- Beat / अब कुछ एेसे दिखती है 146 किलो की ये महिला

अब कुछ एेसे दिखती है 146 किलो की ये महिला

image3
टेक्सास: मोटापे से परेशान लोग पतले होने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। टेक्सास में रहने वाली लिंडसे हूवर(23)ने भी पतले होने के चक्कर में अपने ऊपर करीब 10 लाख रुपए खर्च कर डाले ।

दरअसल एक बच्चे की मां लिंडसे हूवर का वजन146 किलो तक पहुंच गया था और उसने अपनी बॉडी का शेप चेंज करने के लिए 5 या 10 किलो नहीं ब्लकि 88 किलो वजन कम किया । वजन कम करने के लिए महिला को गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी करवानी पड़ी जिसके लिए उसे करीब 10 लाख रुपए खर्च करने पड़े और अपनी डाईट भी बदलनी पड़ी ।