Wednesday , June 18 2025 7:47 AM
Home / Sports / अलविदा कह गईं ये होनहार महिला क्रिकेटर, शानदार प्रतिभा की वजह से गर्ल्स के लिए बन गईं थीं Role Model

अलविदा कह गईं ये होनहार महिला क्रिकेटर, शानदार प्रतिभा की वजह से गर्ल्स के लिए बन गईं थीं Role Model

14
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पहली कप्तान रेचल हेहो फ्लिंट का यहां 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रेचल ने 1976 में इंग्लैंड के लिए पहले महिला क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया था।
वह मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की समिति में चुनी जाने वाली पहली महिला भी थीं। उन्हें 2004 में समिति का सदस्य बनाया गया था।

एमसीसी ने पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर रेचल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। क्लब के अध्यक्ष मैथ्यू फ्लेमिंग ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘ यह क्रिकेट से जुड़े हर व्यक्ति के लिए और पूरे क्लब के लिए बड़े दुख की बात है कि रेचल अब हमारे बीच नहीं हैं। वह महिला क्रिकेटरों में अग्रणी थीं। वह पहली महिला क्रिकेट थीं जिन्होंने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी थी। क्रिकेट में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *