मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने कजिन की शादी एन्जाय कर रही है। वह शादी अटैंड करने देहरादून गई हैं। शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उर्वशी एक हैवी साड़ी में नजर रही हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह साड़ी 40 किलो की है, जिसे बनाने में सात महीने लगे हैं। उर्वशी हेट स्टोरी-4 में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा है, ‘यह फिल्म मेरे कॅरियर की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसमें मैंने वुमन सेंटरिक रोल निभाया है। इसे अगले साल होली पर रिलीज किया जाएगा।
Home / Entertainment / Bollywood / शादी में 40 किलो की साड़ी पहनी इस एक्ट्रैस ने, बनने में लगे इतने महीने