Sunday , September 15 2024 6:41 AM
Home / News / ट्रंप ने अफ्रीकी-अमरीकियों से कहा- मैं चाहता हूं एक समावेशी देश

ट्रंप ने अफ्रीकी-अमरीकियों से कहा- मैं चाहता हूं एक समावेशी देश

11
वॉशिंगटन: राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी में फिर से जान डालने की कवायद के तहत रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अफ्रीकी-अमरीकी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की। ट्रंप ने इन मतदाताओं से कहा कि वह उन्हें रिपब्लिकन पार्टी से एक बार फिर उसी तरह से जोड़ना चाहते हैं, जिस तरह वे लोग अब्राहम लिंकन के दौर में पार्टी से जुड़े थे। तेजी से अपने रूझान बदलने वाले राज्य वर्जीनिया में अब लोगों का झुकाव डैमोक्रेट्स की आेर दिख रहा है।

इस राज्य में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘‘रिपब्लिकन पार्टी लिंकन की पार्टी है और मैं चाहता हूं कि हमारी पार्टी एकबार फिर से अफ्रीकी-अमरीकी मतदाताओं का घर बन जाए। मैं एक समावेशी देश चाहता हूं और मैं एक समावेशी पार्टी चाहता हूं।’’

हालिया चुनावी सर्वेक्षण दर्शाते हैं कि अश्वेत समुदायों में, विशेषकर अफ्रीकी-अमरीकी, एशियाई-अमरीकियों और लातिन मतदाताओं के बीच ट्रंपडैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से पीछे चल रहे है। इस सप्ताह ट्रंप ने अफ्रीकी-अमरीकी उम्मीदवारों को लुभाने की कोशिश करते हुए कई भाषण दिए हैं। कल वर्जीनिया में भी उन्होंने यही किया।