Tuesday , March 21 2023 8:16 PM
Home / News / काबुल रक्षा मंत्रालय के गेट के पास दो सुसाइड ब्लास्ट, २४ हताहत

काबुल रक्षा मंत्रालय के गेट के पास दो सुसाइड ब्लास्ट, २४ हताहत

 

2016-09-05t132257z_902127काबुल.अफगानिस्तान की राजधानी में सोमवार को डिफेंस मिनिस्ट्री के गेट के पास दो सुसाइड ब्लास्ट हुए। इसमें २४  की मौत हो गई और ९१  लोग जख्मी हो गए हैं। बता दें कि यह इलाका मुराद खानी कहलाता है। यहां पर प्रेसिडेंशियल पैलेस और दो मिनिस्ट्री भी हैं। इन हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

पैदल चलकर आए थे आतंकी…

– दोनों आतंकी पैदल आए थे। बाद में दोनों ने खुद को उड़ा लिया।

– अफगान इंटीरियर मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन सादिक सिद्दिकी ने पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

– इटली की मदद से चल रहे एक इमरजेंसी हॉस्पिटल ने ट्वीट कर बताया कि अब तक 10 जख्मी लोग आ चुके हैं।

तालिबान ने जिम्मेदारी

– तालिबान के स्पोक्सपर्सन जबिउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट कर हमले की जिम्मेदारी ने ली। उसने लिखा- “पहला टारगेट डिफेंस मिनिस्ट्री को बनाया गया था। और दूसरा हमला पुलिस के लिए था।”

22 अगस्त को हुए ब्लास्ट में हुई थी 3 की मौत

– 22 अगस्त को भी काबुल में धमाके हुए थे। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी और 18 जख्मी हुए थे।

– ये धमाका अमेरिकी दूतावास और इंटरनेशनल सिक्युरिटी असिस्टेंट फोर्स हेडक्वार्टर के पास हुआ था।

 

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This