Friday , April 19 2024 4:23 PM
Home / News / अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस की उपराष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवारी से भड़के डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस की उपराष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवारी से भड़के डोनाल्‍ड ट्रंप


अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बाइडन के भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्‍ट्रपति पद का प्रत्‍याशी (रनिंग मेट) बनाए जाने से उनके धुर विरोधी डोनाल्‍ड ट्रंप भड़क गए हैं। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि वह कमला हैरिस की उम्‍मीदवारी से ‘थोड़ा साथ आश्‍चर्य’ में हैं जिन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट के जज के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया था।
ट्रंप ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा, ‘कमला हैरिस ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ब्रेट कवानउघ के साथ असाधारण रूप से बुरा बर्ताव किया था। उन्‍होंने इस हद तक बुरा बर्ताव किया था जो बहुत भयानक था। जिस तरह से कमला हैरिस ने जस्टिस ब्रेट कवानउघ के साथ बर्ताव किया था, मैं उसे जल्‍द भूल नहीं सकता हूं।’ इससे पहले वर्ष 2018 में जस्टिस ब्रेट पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगा था। बता दें कि कमला हैरिस ने जस्टिस ब्रेट पर कई तीखे सवाल दागे थे।

‘माइक पेंस कमला हैरिस से काफी बेहतर’
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि वह (कमला हैरिस) बेहद निकृष्‍ट हैं। यही नहीं कमला हैरिस ने प्राइमरी के चुनाव के दौरान भी बहुत खराब प्रदर्शन किया था। वह टैक्‍स को बढ़ाने वाली और सेना के बजट को कम करने वाली हैं।’ ट्रंप ने कहा कि मैं समझता हूं कि उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस कमला हैरिस से काफी बेहतर हैं। उधर, बाइडन ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को योद्धा और अमेरिका के सबसे बेहतरीन नौकरशाहों में से एक करार दिया है।
बचपन में नाना से प्रभावित
1960 के दशक में हैरिस ने अपना काफी वक्त अपने नाना पीवी गोपालन के घर में लूसाका, जांबिया में बिताया था। गोपालन भारत सरकार में सिविल सर्वेंट थे और उन्हें रोडेशिया (अब जिंबाब्वे) के शरणार्थियों की एंट्री मैनेज करने के लिए भेजा गया था। जिंबाब्वे अभी-अभी ब्रिटेन के शासन से आजाद हुआ था। यह उनके करियर की एक बड़ी निर्णायक उपलब्धि थी और कमला पर इसका काफी असर रहा। वह बताती हैं, ‘मेरे नाना दुनिया में मेरे सबसे फेवरिट लोगों में से एक थे।’ (तस्वीर में पिता के साथ कमला, दायें)
मां से मिला आवाज उठाने का जज्बा
कमला की मां श्यामला गोपालन हमेशा से यह चाहती थीं कि उनके बच्चे अपनी भारतीय जड़ों से जुड़े रहें। तमिल मूल की भारतीय-अमेरिकन श्यामला एक जानी-मानी कैंसर रिसर्चर और ऐक्टिविस्ट थीं। उन्होंने अपनी बेटियों के नाम संस्कृत में रखे थे। उनका कमला पर काफी प्रभाव था और इमिग्रेशन और समान अधिकार जैसे मुद्दों पर कमला की राय नींव काफी हद तक श्यामला की वजह से रखी थी। श्यामला ने अपना ग्रैजुएशन भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। इसके बाद UC बर्कली से PhD करने के बाद ब्रेस्ट कैंसर पर रिसर्च की। फिर वह यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉई और यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉनिसन होते हुए स्पेशल कमीशन ऑन ब्रेस्ट कैंसर का हिस्सा भी बनीं। श्यामला सिर्फ एक रिसर्चर के तौर पर नहीं, सिविल राइट्स ऐक्टिविस्ट्स के तौर पर भी अपनी आवाज बुलंद कर रही थीं। इसका असर आगे चलकर कमला पर काफी ज्यादा रहा।
पढ़ाई के दौरान ऐक्टिविज्म
कमला ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकनॉमिक्स की पढ़ाई भी कि जिस दौरान वह दक्षिण अफ्रीका में अपार्थीड के खिलाफ मुखर रहीं। हार्वर्ड में पढ़ाई के दौरान उन्होंने कैलिफोर्निया के तत्कालीन सीनेटर ऐलन क्रैंस्टन के लिए मेलरूम क्लर्क के तौर पर काम किया जो उस वक्त खुद राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ने की कोशिश में थे। फिर वह कैलिफोर्निया लौटीं जहां उन्होंने 1990 में वकालत की पढ़ाई पूरी की और डेप्युटी डिस्ट्रिक्ट अटर्नी के तौर पर काम शुरू किया।
2016 में रचा था इतिहास
2003 से 2011 तक वह सन फ्रैंसिस्को की डिस्ट्रिक्ट अटर्नी रहीं। 2016 में उन्होंने रिपब्लिकन सीनेटर लोरेटा सानशेज को हराकर अमेरिकी सीनेट में जूनियर रिप्रजेंटेटिव का पद अपने नाम किया था। हैरिस दूसरी अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई-अमेरिकी महिला थीं जो अमेरिकी कांग्रेस के अपर चेंबर तक पहुंची थीं। सीनेटर के तौर पर वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुखर रही हैं। हालांकि, विदेश नीति पर उन्होंने ट्रंप का समर्थन भी किया है।

डेमाक्रैटिक पार्टी के प्रत्‍याशी जो बाइडेन ने कहा, ‘जब कमला हैरिस कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं तब से मैंने उनको काम करते हुए देखा है। मैंने खुद देखा है कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े बैंकों को चुनौती दी, काम करने वाले लोगों की मदद की और महिलाओं-बच्चों को शोषण से बचाया।’ जो बाइडेन ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मैं उस समय भी गर्व महसूस करता था और आज भी गर्व महसूस कर रहा हूं जब कमला हैरिस इस अभियान में मेरी सहयोगी होंगी।’

कमला हैरिस ने ट्वीट करके बाइडेन को धन्यवाद कहा
इससे पहले जो बाइडेन ने ट्वीट करके कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान किया था। कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस एक समय जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुनौती दे रहीं थीं। हालांकि, राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने के बाद इस बात की चर्चा लगातार हो रही थी जो बाइडेन उन्हें उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपना साथी उम्मीदवार चुनेंगे। अब बाइडेन ने इस बात का ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने के बाद कमला हैरिस ने ट्वीट करके बाइडेन को धन्यवाद कहा है।