Friday , October 4 2024 2:19 PM
Home / News / अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन अगले सप्ताह चीन की यात्रा कर सकते हैं

अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन अगले सप्ताह चीन की यात्रा कर सकते हैं


अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अगले सप्ताह चीन की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। जो बाइडन प्रशासन चीन के साथ संबंधों को सुधारने पर जोर दे रहा है जो फरवरी में अमेरिकी हवाई क्षेत्र में एक चीनी निगरानी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद निचले स्तर पर पहुंच गये थे।
अमेरिका के अधिकारियों ने कहा कि ब्लिंकन 18 जून को बीजिंग में हो सकते हैं और चीन के विदेश मंत्री छिन कांग समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। उनकी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की भी संभावना है। अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि अमेरिका के विदेश विभाग और चीन के विदेश मंत्रालय में से किसी ने भी अभी तक यात्रा की पुष्टि नहीं की है।
शी और बाइडन ने पिछले साल बाली में एक बैठक में इस यात्रा के लिए सहमति जताई थी। पहले यह यात्रा फरवरी में प्रस्तावित थी लेकिन जासूसी गुब्बारे की घटना के बाद इसे टाल दिया गया था। चीन इस बात पर जोर देता रहा है कि वह मौसमी गुब्बारा था जो गलती से उस क्षेत्र में चला गया था।