मुंबईः एक वक्त था कि जब सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय को लेकर झगड़े में विवेक ओबेरॉय का नाम सबसे ऊपर आता रहा है और ये दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे, लेकिन उस लड़ाई-झगड़े के बाद विवेक ओबेरॉय को कई जगह सलामन खान से मिलने-जुलने की कोशिश करते हुए देखा गया है।
दोनों के बीच मनमुटाव जग जाहिर है। इन दोनों ऐक्टर्स के बीच यह मनमुटाव ऐश्वर्या राय बच्चन के कारण हुआ था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि विवेक अब उस दौर को पीछे छोड़ करे आगे बढ़ने जा रहे हैं।
हाल में एक इंटरव्यू में विवेक ने उम्मीद जताई है कि सलमान खान की अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ‘बाहुबली’ का रेकॉर्ड तो देगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ट्यूबलाइट सफलता के मामले में बाहुबली को पीछे छोड़ देगी और एक सुपरहिट फिल्म साबित होगी। मुझे ऐसा लगता है कि ‘ट्यूबलाइट’ में ऐसी क्षमता है जो इस दुनियाभर में हिंदी फिल्मों की मिसाल बना दे और मैं फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।’
बता दें कि हाल में हिंदी सिनेमा में उल्लेखनीय काम करने और समाजसेवा करने के लिए विवेक ओबेरॉय को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। विवेक ने ‘बाहुबली 2’ की भी काफी तारीफ की। गौरतलब है कि विवेक को उनकी फिल्म ‘साथिया’ के बाद हिंदी सिनेमा के अच्छे रोमांटिक ऐक्टर्स में गिना जाने लगा था। जब उनसे पूछा गया कि अब वह कब किसी लव स्टोरी में काम करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं सीरियसली किसी लव स्टोरी फिल्म का इंतजार कर रहा हूं जिसका किरदार मेरी उम्र के लिहाज से भी ठीक हो। मुझे ऐसी फिल्म करने में बेहद खुशी होगी।’
Home / Entertainment / Bollywood / कभी सलमान खान से झगड़ा करने वाले विवेक ओबेरॉय ने ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर दिया बड़ा बयान