WhatsApp जल्द ही Linked Devices फीचर को और बेहतर बनाने जा रहा है, जिससे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट ज्यादा फंक्शनल हो जाएगा। अभी तक WhatsApp पर एक ही अकाउंट को वेब, टैबलेट और अन्य डिवाइसेस पर इस्तेमाल करने की सुविधा तो थी, लेकिन कुछ फीचर्स सिर्फ प्राइमरी डिवाइस तक ही सीमित थे। अब WhatsApp Android यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे ‘View Once’ मैसेज सभी जुड़े हुए डिवाइसेस (Linked Devices) पर भी काम करेगा।
WhatsApp जल्द ही इस फीचर को वेब, टैबलेट और अन्य जुड़े डिवाइसेस तक बढ़ाने की योजना बना रहा है।
यह बदलाव WhatsApp Android Beta वर्जन 2.25.3.7 में देखा गया है, जिसे WaBetaInfo ने स्पॉट किया है।
इसका मतलब है कि अब आप किसी भी लिंक्ड डिवाइस पर ‘View Once’ मैसेज देख सकेंगे।
‘View Once’ फीचर कैसे काम करता है?
जब कोई फोटो या वीडियो ‘View Once’ के रूप में भेजता है, तो उसे केवल एक बार देखा जा सकता है।
देखने के बाद यह अपने आप गायब हो जाता है।
WhatsApp ने इस फीचर की सुरक्षा को मजबूत करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि कोई स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग नहीं ले सकता।
WhatsApp में जल्द आ सकते हैं और भी नए फीचर
WhatsApp आने वाले महीनों में Meta AI और थर्ड-पार्टी चैटबॉट्स के लिए एक स्पेशल टैब लाने की योजना बना रहा है। इससे यूजर्स को AI टूल्स और अन्य नए फीचर्स ट्राई करने का मौका मिलेगा।
WhatsApp का ‘View Once’ फीचर जल्द ही वेब और टैबलेट जैसे सभी लिंक्ड डिवाइसेस पर भी काम करेगा। यह प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए एक जरूरी अपडेट होगा, जिससे WhatsApp यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित और बेहतर अनुभव मिलेगा। यूजर्स को ये फीचर काफी पसंद आने वाला है।