Saturday , January 25 2025 12:52 AM
Home / News / जब हवा ने दिया अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटियों को धोखा

जब हवा ने दिया अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटियों को धोखा

image_19_1
स्पेन: अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटियां स्पेन के हवाई अड्डे पर उस समय असहज हो गई जब तेज हवा ने उनको परेशान तो किया ही साथ ही उन्हें उफ मोमेंट का शिकार भी होना पड़ा। बुधवार को स्पेन के मैड्रिड में अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी और बेटियां मारिया और साशा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। जैसे ही हवाई जहाज से मिशेल, मारिया और साशा उतरने को हुईं, तेज हवाओं के चलते उनके कपड़े उडऩे लगे।
मिशेल असहज हो गई, बड़ी मुश्किल से उन्हें अपनी उड़ती हुई गाउन को संभालना पड़ा। मिशेल जब प्लेन से नीचे उतरी तब जाकर सहज हो पाईं। इस दौरान सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र उनकी बेटियां मारिया और साशा रहीं। साशा ने व्हाइट कलर की नेट वाली ड्रेस पहनी थी और दाएं हाथ पर मेहंदी लगा रखी थी। मालिया को हवा बार-बार परेशान कर रही थी, उन्हें लगातार अपने पहने हुए गाउन को उडऩे से बचाना पड़ रहा था। तेज हवा ने मिशेल और उनकी बेटियों की हेयर स्टाइल को भी टिकने नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *