Friday , March 29 2024 11:52 PM
Home / News / WHO ने दी चेतावनी, दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रही Coronavirus महामारी, बढ़ेंगी मौतें

WHO ने दी चेतावनी, दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रही Coronavirus महामारी, बढ़ेंगी मौतें

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दुनियाभर की सरकारों के तमाम उपायों के बाद भी कोरोना वायरस महामारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। यही नहीं यह महामारी अब अपने ‘संकट बिंदू’ पर पहुंच गई है। विश्‍वभर में कोरोना वायरस के मामले ‘बहुत तेजी’ से बढ़ रहे हैं। इससे पहले डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा था कि आने वाले कई सप्‍ताह तक दुनिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्‍या काफी बढ़ेगी।
डब्‍ल्‍यूएचओ की कोविड-19 रेस्‍पांस टीम की तकनीकी मामलों की प्रमुख मारिया वान केरखोवे जिनेवा में सोमवार को एक चर्चा के दौरान यह चेतावनी दी। उन्‍होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या काफी बढ़ गई है जिससे अधिकारियों की च‍िंता और ज्‍यादा बढ़ गई है। उन्‍होंने कहा, ‘हम अब इस महामारी के संकट बिन्‍दू पर हैं और महामारी तेजी से बढ़ रही है।’
दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 13.58 करोड़ : मारिया ने कहा कि पिछले सप्‍ताह ही कोरोना वायरस के 44 लाख मामले सामने आए हैं। उन्‍होंने कहा, ‘यह वह स्थिति है जिसकी कल्‍पना हम 16 महीने बाद नहीं कर रहे थे जबकि हमने इसे नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं। अब वह समय है जहां हर व्‍यक्ति को सजग रहने और यह जांच करने की जरूरत है कि हमें क्‍या करना है।’ पिछले सप्‍ताह दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि मरने वालों की संख्‍या में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.58 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 29.3 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने अपने नवीनतम अपडेट में यह खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 135,855,351 और 2,934,981 है। सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,196,121 मामलों और 562,064 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। उधर, कुल मामलों की संख्‍या के लिहाज से भारत अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ब्राजील तीसरे स्‍थान पर है।