Friday , December 13 2024 9:13 PM
Home / Entertainment / WHOA! इस हॉट सुपर मॉडल ने बरपाया कहर

WHOA! इस हॉट सुपर मॉडल ने बरपाया कहर

20
लॉस एंजलिस: कवर पेज पर आखिर कौन नहीं आना चाहता बल्कि हर कोई मैगजीन के कवर पेज पर आने के लिए अपनी सैक्सी इमेज को बरकरार रखने के लिए ढेरों फोटोशूट करवाता रहता है। मॉडल हो या फिर एक्ट्रैस बॉडी को सुडौल दिखाना और अपने फैंस को आकर्षित करना इनका काम हैं।

ब्रैजलिन मॉडल Lais Ribeiro ने GQ Mexico Magazine मैगजीन के अगस्त 2016 एडिशन के लिए काफी स्टाइलिश और स्टनिंग फोटोशूट करवाया है। GQ मैगजीन के अगस्त 2015 एडिशन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया तथा उत्तेजक पोज़ देकर सबको हैरान कर दिया। इन फोटोशूट से मॉडल ने यह ज़ाहिर कर दिया है कि वह अपनी सैक्सी इमेज को बरकरार रखने के लिए कुछ भी कर सकती है।