Wednesday , June 18 2025 8:46 AM
Home / Off- Beat / महिला को है दुर्लभ बीमारी, पति से संबंध बनाने पर हो सकती है मौत

महिला को है दुर्लभ बीमारी, पति से संबंध बनाने पर हो सकती है मौत

15
वॉशिंगटन। एक महिला को व्यायाम करने दुर्लभ किस्म की एलर्जी है। इससे पता चला है कि यदि वह अपने पति से साथ शारीरिक संबंध भी बनाती है, तो उसकी मौत हो सकती है।

कैटी वैननॉस्ट्रैंड ने छह साल की अवधि में बार-बार सदमे में जाने के बाद कई डॉक्टरों से मुलाकात की। अब 34 साल की हो चुकी कैटी कहती हैं कि तेज चलने से लेकर पति के साथ संबंध बनाने तक के परिश्रम से वह बेहोश हो सकती हैं या उनकी मौत भी हो सकती है।

वह कहती हैं कि मैं अभी भी व्यायाम करना पसंद करती हूं, लेकिन कई बार मुझे इससे डर लगता है। मुझे लगता है कि इससे मैं मर भी सकती हूं। सालों से नर्स का काम कर रही कोलोराडो की कैटी ने कई बार खुद अचानक सदमे में पाया, जो उनके लिए घातक भी साबित हो सकता है।

कैटी को यह बात पहली बार 22 साल की उम्र में पता चली थी। उस वक्त वह बेट्स कॉलेज में धार्मिक अध्ययन कर रही थीं। उस वक्त वह मैदान में अपनी दोस्त के साथ दौड़ रही थीं। उन्होंने बताया कि अचानक दौड़ते हुए उन्हें घबराहट महसूस होने लगी। इसके बाद कई डॉक्टरों को उन्होंने दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *