Saturday , April 20 2024 2:13 AM
Home / Off- Beat / इस देश में एक साथ 3 पेनिस के साथ जन्मा अद्भुत बच्चा, डॉक्टरों ने दो को काट दिया

इस देश में एक साथ 3 पेनिस के साथ जन्मा अद्भुत बच्चा, डॉक्टरों ने दो को काट दिया

आपने शायद ही कभी सुना हो कि किसी बच्चे का जन्म एक से ज्यादा पेनिस यानी लिंग के साथ हुआ हो। जी हां, यह एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें दो लिंग के साथ जन्म लेने वाले बच्चे की संभावना 60 लाख में एक की होती है। इस बीमारी को डिप्लेहिया के नाम से जाना जाता है। लेकिन, इस बार एक बच्चा तीन लिंग के साथ पैदा हुआ है। आजतक के दर्ज इतिहास में यह पहला ऐसा ज्ञात मामला है जब कोई बच्चा ट्रिपहेलिया यानी तीन लिंग के साथ जन्मा है।
ISIS के गढ़ मोसूल के पास का मामला : यह अजूबा इराक के मोसुल शहर के पास स्थित दोहुक में देखा गया है। यहां के डॉक्टरों का दावा है कि वे पहली बार किसी इंसान में ट्रिपहेलिया के मामले को लेकर स्टडी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उसके तीन लिंगों में से एक ही सही तरीके से काम कर रहा था, बाकी के दो उसके पेनिस के निचले सिरे से जुड़े हुए थे। जिसके बाद डॉक्टरों ने एक को छोड़कर बाकी के दो सहायक पेनिस को काटकर अलग कर दिया।
यह दुनिया का पहला मामला : इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में प्रकाशित इस स्टोरी में बताया गया है कि इराक का यह बच्चा दुनिया का पहला ट्रिपहेलिया केस है। दावा किया जाता है कि साल 2015 में भारत में भी ऐसा एक मामला सामने आया था, लेकिन इसे सत्यापित नहीं किया जा सका था। इस केस के बारे में किसी मेडिकल जर्नल में भी कोई रिपोर्ट पब्लिश नहीं की गई थी।
बच्चे के प्राइवेट पॉर्ट में सूजन दिखाने गए थे माता-पिता : इस बच्चे के माता-पिता उसके प्राइवेट पॉर्ट में सूजन को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास गए थे। तब उन्हें पता चला कि उनके बेटे के पास दो अतिरिक्त पेनिस या लिंग हैं। इसमें से एक की लंबाई 2 सेंटीमीटर की थी, वह मेन पेनिस से जुड़ा हुआ था, जबकि दूसरे की लंबाई एक सेंटीमीटर की थी और वह लिंग के बिलकुल निचले सिरे पर स्थित था। इसकी जांच के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि जो दोनों अतिरिक्त पेनिस हैं उनमें यूरिन ट्यूब नहीं थे, मतलब उनसे होकर यूरिन नहीं निकल सकता था।
बेकार लिंगों को ऑपरेशन कर निकाला गया : इस जानकारी के बाद डॉक्टरों को लगा कि सर्जरी कर अतिरिक्त लिंगों को आसानी से निकाला जा सकता है, क्योंकि वे किसी काम के नहीं है। जिसके बाद डॉक्टरों के एक बड़े पैनल ने सर्जरी कर बच्चे के शरीर से अतिरिक्त दोनों लिंगों को निकाल दिया। इस रिपोर्ट को लिखने वाले डॉ शाकिर सलीम जबाली के अनुसार, ऑपरेशन को एक साल का समय बीत चुका है और बच्चे को इससे कोई भी समस्या नहीं हुई है।