Thursday , December 12 2024 9:25 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अभिनेत्रियों के लिए अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं: सोनाक्षी

अभिनेत्रियों के लिए अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं: सोनाक्षी

12
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि अभिनेत्रियों के लिए अच्छा समय है, क्योंकि इस समय उनके लिये अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं।

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों फिल्म अकीरा में काम कर रही है जो महिला प्रधान है । सोनाक्षी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आजकल फिल्मों में महिलाओं पर अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं और इसके लिए मैं बहुत खुश हूं। जो कुछ भी पर्दे पर दर्शक देखते हैं उन्हें अधिक पसंद कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय सिनेमा में महिलाओं के लिए अच्छा समय है।’

सोनाक्षी ने कहा, ‘जब मैं अन्य फिल्मों पर काम करती हूं तो आप कहेंगे कि सभी महिला केंद्रित फिल्मों पर काम क्यों करते हैं। जब मैं महिला केंद्रित फिल्म पर काम करती हूं तो आप कहेंगे कि मैं ये क्यों कर रही हूं, इसलिए मैं क्या करूं?’