Wednesday , April 17 2024 10:49 AM
Home / News / इंदौर टेस्ट में भारत का विराट स्कोर, कप्तान ने जड़ा दोहरा शतक, रहाणे-कोहली की रिकॉर्ड साझेदारी

इंदौर टेस्ट में भारत का विराट स्कोर, कप्तान ने जड़ा दोहरा शतक, रहाणे-कोहली की रिकॉर्ड साझेदारी

2016-07-29-photo-00000054विवेक देव शर्मा : होलकर स्टेडियम इंदौर से 
9 अक्टूबर 2016-
पहला सत्र
इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 267/3 के स्कोर से आगे खेलना
शुरू किया.. कप्तान कोहली और रहाणे ने पहले दिन के फॉर्म को रविवार
को भी जारी रखा… और कुछ ही देर में भारत ने 300 का आंकड़ा छू लिया..
कोहली जहां सधे हुए अंदाज में जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं
रहाणे की नजर भी शतक पर थी… और दिन के 12 वें ओवर में ही
उन्होंने अपनी 8 वीं शतक पूरी कर ली… शतक लगाने के बाद रहाणे ने फिरकी
गेंदबाजों के खिलाफ अपने हाथ खोले .. पहले पटेल की गेंद पर छक्का जमाया
और फिर सेंटनर की गेंद पर… दूसरे छोर पर कोहली भी आहिस्ता आहिस्ता
गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने से गुरेज नहीं कर रहे थे…
लंच तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए थे.. और बड़ी बात
ये रही कि दूसरे दिन के पहले सत्र में टीम इंडिया ने कोई भी विकेट नहीं खोया
दूसरा सत्र
लंच के बाद कप्तान ने 150 का आंकड़ा पार किया …ये तीसरा मौका था जब
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 150 के स्कोर को छुआ था…
इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने सेंटनर और पटेल की गेंदबाजी पर आक्रामक रूख
अपनाया… देखते ही देखते भारतीय टीम ने 400 रन पूरे किए तो कोहली-रहाणे की साझेदारी
भी 300 की हो गई…
दोनों बल्लेबाजों की नजर अपने अगले अहम मुकाम पर थी… यानी रहाणे 150 के इंतजार में थे
और कप्तान कोहली दोहरे शतक की ओर रूख कर रहे थे… रहाणे ने नीशैम की गेंद पर चौका
लगाकर अपने करियर के पहले डेढ़ सौ रन पूरे किए….
कप्तान कोहली ने भी ज्यादा देर नहीं लगाई  और हैनरी की गेंद पर एक रन बनाकर इस साल
का दूसरा दोहरा शतक बनाने में कामयाब रहे… इसके साथ ही वो कप्तान के रुप
में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए… इस दौरान उन्होंने 18 चौके जमाए…-
इसके बाद कोहली ज्यादा देर तक नहीं टिके और 211 के स्कोर पर पटेल की गेंद पर
एलबीडब्ल्यू आऊट हो गए….
दूसरे छोर पर रहाणे भी दोहरे शतक की बढ़ रहे थे लेकिन उन्होंने
रन गति ज्यादा तेज करने की कोशिश की … पर कामयाब नहीं हो पाए
बोल्ट ने उन्हें वॉटलिंग के हाथों कैच करा दिया…
रहाणे ने कुल 18 चौकों और चार छक्कों की सहायता से 188 रन बनाए..
इसके बाद रविन्द्र जडेजा और रोहित शर्मा ने तेजी से बल्लेबाजी की …
शर्मा ने जल्दी-जल्दी रन बनाते हुए छक्के के साथ सीरीज की तीसरी अर्धशतक पूरी की…
इसी के साथ कप्तान कोहली ने 557/5 के स्कोर पर भारत
की पहली पारी घोषित कर दी… रोहित 51 और जडेजा 17 रन बनाकर नाबाद रहे
हालांकि अंपायर ने रविन्द्र जडेजा द्वारा पिच पर दौड़ने की सजा के रुप में
भारतीय टीम के स्कोर से 5 रन कम कर दिए …
न्यूजीलैंड की पारी –
न्यूजीलैंड के पास दूसरे दिन 9 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका था…
लैथम और गप्टिल ने किवी पारी की शुरुआत की…. लेकिन भारतीय गेंदबाजों
को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई… दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक
न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए…
मार्टिन गप्टिल 17 और टॉम लैथम 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे…
इंदौर टेस्ट पर भारत की पकड़ काफी मजबूत लग रही है लेकिन सवाल यही
है कि क्या भारतीय गेंदबाज अगले तीन दिन में 20 विकेट हासिल कर पाएंगें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *