Tuesday , March 19 2024 7:04 PM
Home / Sports / 200 मी. का गोल्ड भी थॉमसन के नाम, डबल-डबल का रिकार्ड बनाया

200 मी. का गोल्ड भी थॉमसन के नाम, डबल-डबल का रिकार्ड बनाया

टोक्यो ओलंपिक खेल महिला एथलीटों के लिए कुछ खास ही साबित हो रहे हैं। ऐसी ही एक खास एथलीट बन गई हैं जमैका की इलेन थॉमसन हेराह। अपने जीवन के बेहतरीन फॉर्म में चल रही थामसन ने मंगलवार शाम को महिलाओं की 200 मीटर फर्राटा रेस स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया। लगातार दो ओंलपिक खेलों में 100 और 200 मीटर का गोल्ड जीतने वाली थामसन दुनिया की पहली महिला एथलीट बन गई है। जैसी की थामसन से उम्मीद थी उन्होंने 22 सैकंड से कम समय में मंज़िल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। जमैका के लिए नया नेशनल रिकार्ड बनाते हुए थॉमसन ने 21.53 सैकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। सेमीफाइनल मुकाबले में थॉमसन ने 21.66 सैकंड का समय लेते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। थॉमसन ने रियो 2016 के ओलंपिक खेलों में भी 100 और 200 मीटर दोनों में ही स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि टोक्यो में इलेन थॉमसन वर्ल्ड रिकार्ड से थोड़ा दूर रहीं। 200 मीटर का वर्ल्ड रिकार्ड 21.34 सैकंड का है जो फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर ने 1988 में रचा था। महिलाओं की 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में थॉमसन के पास अभी एक और स्वर्ण पदक जीतने का मौका है हालांकि रियो 2016 में जमैका की टीम को इस ईवेंट में रजत पदक मिला था।

वहीं नामिबिया क्रिस्टिन एम्बोमा 21.81 सैकंड का समय लेते हुए दूसरे स्थान पर रहीं और रजत पदक की हकदार बनीं। एम्बोमा ने आखिरी 50 मीटर में शैली एन फ्रेजर प्राइस और ग्रैबिएल थॉमस को पीछे छोड़ते हुए फिनिशिंग लाइन पार की। साल 2021 का सबसे तेज समय निकालने वाली अमेरिका की गैब्रिएल थामस ने कांस्य पदक जीता।  उन्होंने 21.87 सैकंड का समय लिया।  हार्वर्ड विश्वविद्यालय से न्यूरोलॉजी में ग्रेजुएशन पास करने वाली गैबी थॉमस ने जून में हुए अमेरिकी ओलंपिक ट्रायल के दौरान 21.61 सैकंड का समय निकाला था जो कि 200 मीटर के इतिहास में दूसरा सबसे तेज समय है, हालांकि थॉमस ने टोक्यो के सेमीफाइनल में 22.01 सैकंड का समय लेकर फाइनल में जगह बनाई थी ।

जमैका की दूसरी स्टार एथलीट शैली एन फ्रेज़र प्राइस को 200 मीटर में निराशा ही हाथ लगी और 21.94 सैकंड का समय लेते हुए उन्हें चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि 4 गुणा 100 मीटर महिला रिले में उनके पास एक गोल्ड मैडल जीतने की उम्मीद है। आइवरी कोस्ट की मैरी ता-लू छठे स्थान पर रहीं जबकि स्विटजरलैंड की काम्बुजी सातवें स्थान पर रहीं। बहामास की शॉने मिलर उइबो 24 सैकंड के समय के साथ आठवें स्थान पर रहीं।

लेख : विवेक शर्मा